Breaking News
उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जल्द जारी होगी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से किया गया सम्मानित
कल से शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट, जाने मैच से जुडी बातें
मुख्यमंत्री धामी ने सौंग बांध परियोजना पर विस्थापन की कार्यवाही जल्द करने के दिए निर्देश
सीएम नायब सैनी ने बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज का किया भूमि पूजन, दो साल में पूरा करने का लक्ष्य
कांतारा: चैप्टर 1 की रिलीज डेट आउट, 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
अनियंत्रित होकर बसों से टकराया डस्ट से भरा ट्राला, वाहनों में लगी आग, तीन बसें जलकर हुई खाक
सीएम नायब सैनी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट‘, फिल्म को हरियाणा में किया टैक्स फ्री
सर्दियों में टूटने लगे हैं बाल तो इस चीज से करें मालिश, नहीं होगा नुकसान

सफाई कर्मचारियों ने नगरपालिका कार्यालय के बाहर की जमकर नारेबाजी, किया काम बंद 

हरियाणा।  उकलाना मंडी नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने वार्ड नंबर 4 के पार्षद द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में नगरपालिका कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। मामला उस समय भड़का जब सफाई कर्मचारी वार्ड में अपने नियमित सफाई कार्य में लगे थे, तभी पार्षद ने सफाई व्यवस्था को लेकर अपशब्द कहे। इससे आहत सफाई कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया और नगरपालिका कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया।

सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान रामअवतार ने आरोप लगाया कि सफाईकर्मी अपनी पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करते हैं, लेकिन पार्षद द्वारा उनके प्रति अपशब्द कहना और दुर्व्यवहार करना पूरी तरह से गलत है। कर्मचारियों का कहना था कि इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

धरने पर बैठे कर्मचारियों की संख्या बढ़ने के साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पार्षद के पिता द्वारा भी सफाई कर्मचारियों के प्रति अपमानजनक शब्द कहने का आरोप लगाया गया, जिससे कर्मचारियों का गुस्सा और बढ़ गया।

नगरपालिका चेयरमैन सुशील सिंगला ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की। उन्होंने कर्मचारियों से पूरे मामले की जानकारी ली और पार्षद की ओर से माफी मांगते हुए कहा कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं होगी। इसके बाद पार्षद अरुण गोयल ने लिखित माफी मांगी, जिसके बाद सफाई कर्मचारी धरना समाप्त करने पर सहमत हुए।

सफाई कर्मचारियों ने चेयरमैन को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि किसी भी सफाईकर्मी के साथ दुर्व्यवहार होता है, तो यूनियन कड़ा विरोध करेगी। हालांकि, उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे अपनी पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपने कार्य को जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top