हरियाणा। युवाओं को नौकरी लेने वाला नहीं बल्कि देने वाला बनना चाहिए। इसी दिशा में प्रदेश सरकार भी कार्य कर रही है। इसी के चलते ही एक लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है तो शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रोडमेप भी तैयार किया है। यह कहना है मुख्यमंत्री नायब सैनी का। वह आज अपने विधानसभा क्षेत्र लाडवा में इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पिछले सरकारों की अनदेखी के चलते युवा गुमराह हो चुके थे लेकिन पिछले दस वर्षों के दौरान बड़ा बदलाव आया है। सरकार ने युवा अपने बेहतर स्किल के साथ देश के विकास में भागीदार बन सके, इसके लिए शिक्षा व रोजगार को लेकर भी अनेक कदम उठाए गए हैं।
सरकार का प्रयास है कि युवाओं को अपने घर के पास उच्च शिक्षा मिल सके, इसके लिए हर 20 किलोमीटर की दूरी पर एक कॉलेज बनाया है। पिछले दस साल में 79 राजकीय कॉलेज खोले गए हैं, जिनमें 32 महिला कॉलेज भी शामिल है, ताकि हमारी बेटियां पढ़कर आगे बढ़ सके। यहीं नहीं कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए अनेक योजनाएं भी चलाई गई है, जिसके तहत वे बैंक से सहायता लेकर भी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आधुनिक युग की जरूरत के अनुसार शिक्षण संस्थानों को बढ़ावा दे रहे हैं। कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री यहां आयोजित यज्ञ में आहुति भी डाली तो वहीं मौजूद लेागों को कहा कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सरकार हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर कार्य कर रही है।