हरियाणा। सोनीपत में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि शिकायत के बावजूद कई अधिकारी काम नहीं करते। शिकायतकर्ताओं को कई-कई दिन तक कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं। ऐसे में उपायुक्त को निर्देश दिए कि जो अधिकारी शिकायतों का समाधान करने में रुचि नहीं लेता, उनको जरूर रगड़े। मंत्री ने अधिकारियों को आगाह किया कि शिकायतों पर लीपापोती न की जाए अन्यथा मैं खुद कार्रवाई करूंगा।
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला वीरवार को लघु सचिवालय में हुई जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में जनसमस्याएं सुन रहे थे। सेक्टर-12 पार्ट 4 के दीपक शर्मा की शिकायत थी कि सेक्टर सहित शहर की अधिकतर स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है। शाम होते ही सड़कों व गलियों में अंधेरा छा जाता है। इस पर मंत्री रणजीत चौटाला ने निगमायुक्त को कहा कि तुरंत बताएं, समाधान कब तक किया जाएगा।
इस पर निगमायुक्त विश्राम मीणा ने कहा कि 2.5 करोड़ रुपये का टेंडर हो चुका है, 10 हजार लाइटें आनी है। जिन्हें लगवाकर जल्द समाधान कराया जाएगा। गांव भंडेरी निवासी अमित को फसल खराबे का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर मंत्री ने अधिकारियों को संबंधित कंपनी पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में कुंडली के एक शिकायतकर्ता के न पहुंचने पर उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने शिकायतकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही।