रोहतक। लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सबसे हॉट सीट रोहतक से कांग्रेस ने 46 वर्षीय दीपेंद्र हुड्डा को मैदान में उतारा है। हुड्डा तीन बार न केवल लोकसभा सांसद रह चुके हैं, बल्कि अब 2020 से राज्यसभा के सदस्य हैं । रोहतक की चुनावी बिसात में मुकाबला भले नया है, लेकिन मोहरे पुराने ही मैदान में दिखेंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां भाजपा के अरविंद शर्मा ने दीपेंद्र हुड्डा को नजदीकी मुकाबले में हरा दिया था।
दीपेंद्र हुड्डा ने 2005 में 27 साल की उम्र में पहला चुनाव लड़ा और रोहतक से सांसद बने। साथ ही 2009 व 2014 में जीतकर हैट्रिक लगाई, लेकिन 2019 में भाजपा के अरविंद शर्मा से 7 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए। 2020 में दीपेंद्र हुड्डा राज्यसभा के सदस्य बने। कांग्रेस के टिकट पर वह अब पांचवीं बार रोहतक से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।
दीपेंद्र ने अपने पेशेवर कॅरिअर की शुरुआत में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया। इससे पहले इंडियाना यूनिवर्सिटी के केली स्कूल ऑफ बिजनेस में एमबीए की। साथ ही डीयू से 2020 में लॉ की डिग्री हासिल की।
हुड्डा परिवार की तीसरी पीढ़ी लोकसभा चुनाव मैदान में एक बार फिर उतरी है। दीपेंद्र हुड्डा के दादा चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा 1952 व 1957, पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा 1991, 1996, 1998 व 2004 में सांसद बन चुके हैं। साथ ही दीपेंद्र खुद 2005, 2009 व 2014 में सांसद रह चुके हैं।