हरियाणा। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में प्रदेश व देशभर में मनाए गए सुशासन दिवस के मौके पर झज्जर लघु सचिवालय में कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के उन उच्च आदर्शाें का अनुशरण करे जिनके लिए वाजपेयी जीए और अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी चाहे सत्ता में रहे या फिर विपक्ष में उन्होंने हर किसी का ध्यान रखा। यहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज वोट बैंक की राजनीति के लिए पूरे देश में बाबा साहेब के नाम पर धरना-प्रदर्शन कर रही है।
लेकिन यदि वास्तिवकता के रूप में देखा जाए तो यदि बाबा साहेब का सबसे ज्यादा अपमान किया है तो वह केवल और केवल कांग्रेस पार्टी ने किया है। बाबा साहेब को चुनाव हरवाने का काम भी कांग्रेस ने ही किया था। हरियाणा में कांग्रेस द्वारा सीएलपी लीड़र न बनाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी के पास संगठन हीं नहीं है वहीं अब बड़ी-बड़ी बातें कर गृहमंत्री के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है।
उन्होंने कहा कि देश का इतिहास गवाह है कि संगठन न होने की वजह से जहां कांग्रेस एक बार आ जाती है वहां पर दोबारा आती नहीं और वहीं भाजपा है कि संगठन के बलबूते पर जहां जिस राज्य में उसकी सरकार है वहां से वह जाती नहीं। खन्नौरी बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि यह पंजाब का मामला है और पंजाब सरकार को इस मसले का समाधान करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार सभी 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है और एक तरह से नायब सैनी सरकार ने इसकी गारंटी भी दे डाली है।