Breaking News
चुनाव में पारदर्शिता के लिए आयोग सख्त, व्यय विवरण न देने वालों पर होगी कार्रवाई
चुनाव में पारदर्शिता के लिए आयोग सख्त, व्यय विवरण न देने वालों पर होगी कार्रवाई
क्या आप भी करते हैं गर्मियों में अधिक आम का सेवन, अगर हां, तो जान लीजिये इसके नुकसान  
क्या आप भी करते हैं गर्मियों में अधिक आम का सेवन, अगर हां, तो जान लीजिये इसके नुकसान  
भारत का रक्षा निर्यात नई ऊंचाइयों पर, आत्मनिर्भरता बनी सफलता की कुंजी- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
भारत का रक्षा निर्यात नई ऊंचाइयों पर, आत्मनिर्भरता बनी सफलता की कुंजी- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
एक लाख की रिश्वत के साथ आईएसबीटी चौकी प्रभारी गिरफ्तार
एक लाख की रिश्वत के साथ आईएसबीटी चौकी प्रभारी गिरफ्तार
आईटीडीए को मजबूत करने के निर्देश, भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर सिस्टम अपग्रेड का आह्वान
आईटीडीए को मजबूत करने के निर्देश, भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर सिस्टम अपग्रेड का आह्वान
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक 
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक 
दुश्मनों के ठिकानों को तबाह करने में नाविक सैटेलाइट की भूमिका महत्वपूर्ण- महाराज
दुश्मनों के ठिकानों को तबाह करने में नाविक सैटेलाइट की भूमिका महत्वपूर्ण- महाराज
मुख्यमंत्री धामी ने 350 करोड़ की विधायक निधि को दी मंजूरी
मुख्यमंत्री धामी ने 350 करोड़ की विधायक निधि को दी मंजूरी
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का किया गया भव्य आयोजन
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का किया गया भव्य आयोजन

कांग्रेस ने ओबीसी को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

कांग्रेस ने ओबीसी को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

हरियाणा।  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हम कांग्रेस से सवाल पूछ रहे हैं कि बीजेपी ने ओबीसी समाज के बेटे को सीएम बनाया। क्या भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, राहुल गांधी ओबीसी के बेटे को सम्मान देंगे। कांग्रेस के शासनकाल में अनुसूचित वर्ग, पिछड़े वर्ग का जो शोषण हुआ उस पर जवाब दें। भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में ओबीसी का बैकलाॅग खाली छोड़ा गया उस पर जवाब दें।

किसानों की जमीन क्यों लूटी गई उस पर जवाब दें। हम तो हिसाब मांगेंगे भी और देंगे भी। बीजेपी के राज में सबका सम्मान विकास हुआ है। सरकार ने सबको ध्यान में रखते हुए नीतियां बनाई हैं। हमने क्रीमी लेयर की आय को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये किया। ओबीसी के बैकलॉग को भी पूरा करेंगे। यह इस समाज का हक है।

हिसार के गांव आर्यनगर स्थित गुरु दक्ष आईटीआई में आयोजित राज्य स्तरीय महाराज दक्ष जयंती समारोह में संबोधित करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि लंबे समय से कांग्रेस वाले गुमराह करते आए हैं कि बिजली 24 घंटे देंगे। ऐसा कुछ नहीं हुआ। इन्ही के जैसा एक व्यक्ति जो आया, वो इनकी भाषा बोलता था कि मैं आऊंगा तो मीटर को तोड़ के तलाब में फेंक दूंगा। ऐसे लोगों पर विश्वास करने की जरूरत नहीं।

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के तहत हम एक लाख परिवारों को निशुल्क पैनल देंगे। जिसमें 2 किलोवाट तक के परिवार को बिजली बिल जीरो हो जाएगा। अगर उसकी बिजली बची तो उसे सरकार खरीदेगी। कांग्रेस के लोग इस बात का विरोध करते थे कि पिछड़ा वर्ग को उनका हक ना मिले। काका कालेकर की रिपोर्ट, मंडल कमीशन की रिपोर्ट का विरोध किया। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लाये गए बिल का भी विरोध किया।

हमारी भाजपा सरकार ने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया।ओबीसी आयोग के गठन किया। कांग्रेस ने ओबीसी को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। कांग्रेस केवल बापू बेटे की सरकार रह गयी है। आने वाले समय में जो अक्टूबर में चुनाव होंगे उसमें भी ये दोनों ही दिखेंगे। पहले ओबीसी के लोगों का शोषण होता रहा हैं, अब शोषण नहीं होने देंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी से मेरी मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम साहब से 45 मिनट बात हुई। उन्होंने पूछा कि योजनाओं धरातल पर पहुंच रही हैं या नही? मैंने बताया कि आपकी हर एक योजना का लाभ अंतिम लाभार्थी तक पहुंच रहा है। समाधान शिविर के जरिए लोगों की समस्याओं का निदान कर रहे हैं। मैं खुद इन शिविरों में आने वाली शिकायतों की निगरानी कर रहा हूं। अगर किसी ने गलत किया है तो एक दो महीने नहीं एक दो घंटे में कार्रवाई हो जाएगी।

विश्व को पहली बार कला महाराज दक्ष से मिली- मुख्यमंत्री

विश्व को सबसे पहली बार कला महाराज दक्ष से मिली। आज में राखीगढ़ी में जब खोदाई की गई तो उस वक़्त हमारी कलाकारी के अवशेष आज तक मिलते हैं। यह बात मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को गांव आर्य नगर की गुरु दक्ष आईटीआई में आयोजित राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने क्रीमीलेयर की सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये किया, जिसे प्रदेश में भी हमने लागू किया। बैकलॉग हमारा हक है, जिसे सरकार पूरी निष्ठा के साथ भरने का कार्य करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने ओबीसी आयोग बनाकर उसको संवैधानिक शक्तियां प्रदान की।

विपक्ष बताएं कि उन्होंने ओबीसी वर्ग के लिए क्या काम किए। पंचायत में 8 फ़ीसदी अधिक का आरक्षण देकर हमने पिछड़ा वर्ग की भागीदारी बढ़ाने का कार्य किया। नॉन रिफंडेबल फ़ीस की पूर्ति और 1,80,000 रुपये से कम परिवार वाले परिवारों की बच्चियों के कॉलेज फ़ीस तक माफ़ की गई। नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में बिना पर्ची बिना ख़र्ची के पक्षपात और भेदभाव रहित नौकरी देने का भी काम भी भाजपा ने ही किया। इसके अलावा हैप्पी योजना के तहत ग़रीब परिवारों के प्रति सदस्य को प्रति वर्ष 1 हज़ार किलोमीटर मुफ़्त बस योजना का लाभ दिया।

मुख्यमंत्री ने की ये घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने गंगवा रोड पर अर्बन हेल्थ सेंटर पीडब्ल्यूडी द्वारा राजगढ़ बाईपास और छह किलोमीटर के मार्केटिंग बोर्ड ने सड़क को मंजूरी दी। इसके अलावा गुरु दक्ष आईटीआई के पास पानी के लिए स्पेशल पाइपलाइन, कुम्हार धर्मशाला को 21 लाख रुपया, गुरु दक्ष आईटीआई को 21 लाख रुपये और आर्य नगर में ई लाइब्रेरी की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि फ़तेहाबाद में कुम्हार धर्मशाला के लिए ज़मीन कलेक्ट्रेट के हिसाब से मुहैया कराई जाएगी। गुरु दक्ष आईटीआई में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। कैमरी और आर्य नगर को जल्द ही नॉर्म पूरा होते ही महाग्राम में शामिल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top