हरियाणा। महेंद्रगढ़ क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंताओं को बढ़ा दिया है। आज सुबह नौ बजे से तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, जिससे जिले के किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें गहरी हो गई हैं। इस समय 2.36 लाख एकड़ में बाजरे की फसल पूरी तरह से पक चुकी है और कटाई के लिए तैयार है। वहीं, 47 हजार एकड़ में कपास की फसल भी पहली चुनाई के लिए तैयार है, लेकिन बारिश के चलते किसानों के प्रयासों पर पानी फिरने का खतरा मंडरा रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 22 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील रहने और इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। बाजरे की फसल पर विशेष रूप से खतरा है, क्योंकि अगर हवाओं के साथ तेज बारिश हुई, तो फसल के गिरने की संभावना काफी बढ़ जाती है। किसानों के लिए यह स्थिति बेहद चिंताजनक है क्योंकि बाजरे और कपास की फसलें उनकी आय का मुख्य स्रोत हैं।