फतेहाबाद। अनाजमंडी में नगर परिषद प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची के नजदीकी माने जाने वाले ठेकेदार प्रेम प्रकाश पर हमला करने के मामले में पुलिस ने ठेकेदार समेत चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने ठेकेदार प्रेम प्रकाश के ब्यान पर आरोपी भिरड़ाना निवासी राकेश, हुडा सेक्टर तीन निवासी पंकज, कुम्हारिया निवासी सतीश और बोदीवाली निवासी सेठी लुक्का के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में लोक नायक मोहल्ला निवासी प्रेम प्रकाश ने बताया कि वह ठेकेदारी करने का काम करता है। 17 अप्रैल की रात करीब साढ़े 9 बजे किसी काम से अनाजमंडी में आया हुआ था। जब पेशाब करने के लिए रूका तो भिरड़ाना निवासी राकेश, हुडा सेक्टर तीन निवासी पंकज, कुम्हारिया निवासी सतीश और बोदीवाली निवासी सेठी लुक्का ने नुकीले हथियार से हमला कर दिया और इसके बाद वह बेसुध हो गया।
आरोप है कि खैराती खेड़ा रोड पर बरसाती पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। जिसका ठेका रमेश चंद्र ठेकेदार सिरसा ने लिया हुआ है और आगे ठेका हुडा सेक्टर निवासी पंकज को दिया हुआ है। आरोप है कि 17 अप्रैल को फोन आया कि सेठी लुक्का बोल रहा हूं और हमारे काम में दखल अंदाजी न करो, अगर की तो देख लूंगा। आरोप है कि इसी रंजिश आरोपियों ने हमला किया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।