हरियाणा। रोहतक के किला मोहल्ला निवासी परचून व्यापारी चंद्रप्रकाश के साथ साइबर अपराधियों ने 2.96 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। चंद्रप्रकाश ने पुरानी सब्जी मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि साइबर अपराधियों ने ग्रॉसरी का आर्डर कैंसिल होने के बहाने उन्हें एक फर्जी लिंक भेजा और जैसे ही उन्होंने लिंक ओपन किया, उनके येस बैंक के क्रेडिट कार्ड से 2,96,000 रुपये कट गए।
चंद्रप्रकाश ने बताया कि उन्होंने एक कंपनी से परचून का सामान ऑर्डर किया था। एक व्यक्ति ने कंपनी का प्रतिनिधि बनकर कॉल किया और कहा कि उनका ऑर्डर कैंसिल हो गया है, जिसे दोबारा से लगाने के लिए उन्हें एक लिंक भेजा गया। लिंक खोलते ही उनके क्रेडिट कार्ड से बड़ी राशि काट ली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।