रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी के गांव खोल में 10 दिन पूर्व रसोई घर में भोजन बनाते समय सिलिंडर फट गया था जिसमें एक महिला सहित तीन लोग झुलस गए थे। तीनं का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान तीनों ने एक-एक करके दम तोड़ दिया।
गांव खोल के रहने वाले दयाशंकर ने बताया कि दो अक्तूबर को सुबह उसकी पत्नी शकुंतला रसोई घर में भोजन बना रही थीं। इसी दौरान गैस सिलिंडर फट गया जिससे आग लग गई। आग की चपेट में आने से पत्नी शकुंतला व बेटा शोभित और भीम सिंह गंभीर रूप से झुलस गए थे। ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को उपचार के लिए रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया।
वहां तीनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया था। तीनों को दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान एक-एक करके तीनों ने दम तोड़ दिया।
दयाशंकर का कहना है कि गैस एजेंसी की लापरवाही से घटना हुई। सिलिंडर से गैस लीक होने के कारण घटना हुई थी। उन्होंने गैस एजेंसी पर ही लापरवाही का आरोप लगाया है।