हरियाणा। कुरुक्षेत्र में अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक को व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज भेजकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने केंद्र के नंबर पर कॉल करके भी धमकी दी। घटना के बाद से केंद्र संचालक और उसका परिवार काफी डरा हुआ है।
थाना कृष्णा गेट में दर्ज शिकायत में डॉ. आकाश सिंह निवासी सेक्टर-पांच ने बताया कि उनका श्रद्धानंद चौक के निकट इमेजिंग और डायग्नोस्टिक (अल्ट्रासाउंड) केंद्र है। 30 मार्च सुबह करीब 11 बजकर 53 मिनट पर एक अनजान नंबर से कॉल आई थी, जिसमें बातचीत करने वाले ने उनके और केंद्र के बारे में पूछताछ की थी। कुछ देर बाद आरोपी ने उसी नंबर से उनके व्हाट्सएप नंबर से वॉइस मैसेज भेजकर धमकी दी। आरोपी ने उससे 50 लाख रुपये मांगे और मांग पूरी न होने पर गोली मारने की धमकी दी थी। आरोपी ने उनको व्हाट्सएप कॉल करके भी 50 लाख रुपये देने के लिए धमकाया।
शिकायत में बताया कि धमकी देने के बाद आरोपी ने व्हाट्सएप से वॉइस मैसेज डिलीट कर दिए। हालांकि उन्होंने इन मैसेज को सुरक्षित कर लिया। इस घटना के बाद से केंद्र संचालक और उसका परिवार काफी सहमा हुआ है।
थाना प्रबंधक कर्मबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादसं की धारा 387 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। उनकी टीम के साथ सीआईए और साइबर थाने की टीम जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।