गुरुग्राम। डीएलएफ थाना क्षेत्र में एमजी रोड पर छह अप्रैल की सुबह क्लब के बाहर विवाद के बाद एक युवक को गोली मारने के मामले में मानेसर व डीएलएफ फेस चार क्राइम ब्रांच ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान दिल्ली के न्यू सीलमपुर निवासी संदीप व प्रेम के रूप में की गई है। बताया जाता है कि आरोपित और शिकायतकर्ता का क्लब के अंदर भी विवाद हुआ था। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि राजस्थान के अलवर निवासी 26 वर्षीय मोहित ने डीएलएफ थाने में शिकायत दी थी कि वह पांच अप्रैल की रात अपने दोस्तों के साथ डीटी सिटी सेंटर के मोजो क्लब में पार्टी करने गए थे। यहां तीन से चार लोगों के साथ उनका विवाद हो गया।
मोहित सुबह जैसे ही दोस्तों के साथ क्लब से बाहर निकले तो एक युवक ने उस पर तमंचे से गोली चला दी। गोली उनके पैर में लगी और आर-पार हो गई। थाने में केस दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच ने दो आरोपितों संदीप व प्रेम को दिल्ली के बवाना से गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में पता चला कि संदीप, प्रेम व इनका एक अन्य साथी क्लब गए थे। यहां मोहित व उसके साथियों के साथ धक्का-मुक्की हो गई। उसके बाद ये सभी क्लब से बाहर आ गए। आरोप लगाया कि शिकायतकर्ता मोहित ने संदीप को ईंट फेंककर मारी तो संदीप ने उस पर गोली चला दी।