हरियाणा। फतेहाबाद के गांव खाई में रात को मैकेनिक देवीलाल की हत्या के मामले में पुलिस ने गांव के ही 29 वर्षीय संदीप व 25 वर्षीय सुनील को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने देवीलाल के साथ इकट्ठे बैठकर शराब पी। इस दौरान तीनों का आपस में झगड़ा हो गया। इसके बाद संदीप और सुनील ने देवीलाल के ऊपर ईंट से हमला कर दिया और सिर पर शराब की बोतल भी मार दी। बोतल टूटने के बाद उससे देवीलाल के पेट पर हमला कर दिया, जिससे देवीलाल की मौत हो गई।
इसके बाद दोनों ने देवीलाल के गले में साफा बांधकर घुमाया, जब देखा कि देवीलाल की मौत हो गई है तो दोनों वहां से भाग गए। सदर थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि दोनों को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, यहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में हिसार जेल में भेज दिया गया। देवीलाल की हत्या के मामले में पुलिस व परिजनों को संदीप और सुनील की गिरफ्तारी से पहले देवीलाल की हत्या का शक उसके दो अन्य दोस्तों पर था। मृतक देवीलाल के भाई सेठी ने भी शिकायत में दो अन्य दोस्त के साथ बैठकर शराब पीने की बात भी बताई थी। इसके चलते ही पुलिस ने पहले देवीलाल के दो अन्य दोस्तों मांगू और निक्का को पूछताछ के लिए लेकर आई। इन दोनों ने बताया कि उन्होंने देवीलाल के साथ बैठकर ठेके के पास शराब पी थी। मगर थोड़ी देर बाद देवीलाल उन्हें घर जाने की बात कहकर वहां से चला गया। पुलिस को गांव के सीसीटीवी से देवीलाल के शराब ठेके से जाने की फुटेज मिली।
इसके बाद पुलिस ने गांव में पूछताछ की तो पता चला कि मांगू और निक्का के साथ शराब पीने के बाद देवीलाल ने थोड़ी दूर खेतों में अपने दो अन्य दोस्तों सुनील व संदीप के साथ बैठकर शराब पी थी। इसके बाद पुलिस ने गांव में दोनों युवकों की तलाश की तो दोनों गांव से गायब थे। इसके बाद पुलिस ने दो टीमों को दोनों की तलाश में लगाया और संदीप और सुनील को राउंडअप किया। थोड़ी सी सख्ती के बाद ही दोनों युवकों ने देवीलाल की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।