हरियाणा। महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की। ईडी की इस कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है। महेंद्रगढ़ में रेवाड़ी रोड स्थित फार्म हाउस, शहर की शंकर कॉलोनी स्थित निवास स्थान ओर इसके अलावा उनके भाई के घर की गई कार्रवाई पूरी करके टीम देर रात रवाना हुई। हालांकि टीम की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई खुलासा नहीं किया गया।
जानकारी के अनुसार वित्तीय लेनदेन के मामले में परिवर्तन निदेशालय के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। ईडी की टीम ने सुबह लगभग सात बजे महेंद्रगढ़ में कांग्रेसी विधायक राव दान सिंह और परिवार के ठिकानों पर पहुंचकर छापेमारी शुरू की। महेंद्रगढ़ क्षेत्र में दोनों ठिकानों पर छह गाड़ियों में करीब 15 अधिकारी पहुंचे थे। उनकी सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के भी कई जवान तैनात रहे। टीम ने राव दान सिंह के परिवार के सभी के मोबाइल कब्जे में ले लिए और किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी। यह कार्रवाई देर रात तक चली।
इस दौरान टीम ने घर में रखे दस्तावेजों की जांच की ओर बैंक खातों की डिटेल्स के साथ प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज मांगे। टीम ने विस्तार से जांच पड़ताल की और प्रिंटर मंगवा कर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटो कॉपी की और उन्हें अपने साथ ले गई।। लेकिन अभी तक कोई भी वित्तीय राशि बरामदगी की बात सामने नहीं आई है। टीम ने परिवार के सभी सदस्यों के बयान भी दर्ज किए हैं। हालांकि इस पूरे मामले में ईडी के अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया।
इस घटना के बाद महेंद्रगढ़ और इसके आस-पास के क्षेत्रों में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने ईडी की इस कार्यवाही की कड़ी आलोचना की है और इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया है।