हरियाणा। हरियाणा की भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों के वेतन को बढ़ाने का एलान किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को बड़ा एलान करते हुए कर्मचारियों के वेतनमान को बढ़ाने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने एलान किया है कि कौशल रोजगार निगम के तहत पार्ट वन, पार्ट 2, और पार्ट 3 के भर्ती कर्मचारियों के वेतनमान में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। कर्मचारियों के वेतन में यह बढ़ोतरी एक जुलाई से ही लागू होगी।