हरियाणा। दादरी के बाढड़ा अनाज मंडी में वीरवार तक 1.80 लाख क्विंटल सरसों की आवक हो चुकी है जबकि उठान 56,000 क्विंटल का हुआ है। बारदाने की किल्लत होने से उठान प्रभावित हो रहा है। मंडी छोटी होने के कारण गेहूं की ढेरी बस स्टैंड के खुले परिसर में लगी है। ऐसे में मौसम खराब होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।
मंडी में दो सप्ताह से सरसों की आवक में बढ़ोतरी होने से खरीद एजेंसी और प्रशासन की चुनौती बढ़ गई है। मंडी में 9,177 किसानों को गेट पास जारी किए गए हैं। 1.80 लाख क्विंटल की आवक दर्ज की गई है। मात्र 56,000 क्विंटल सरसों का उठान किया गया है। मंडी में जगह की कमी के किसानों और आढ़तियों को परेशानी हो रही है।
गेहूं खरीद के लिए 119 किसानों को गेटपास जारी किए गए हैं। पांच हजार क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है। आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष हनुमान शर्मा ने बताया कि बारदाने की कमी से अनाज मंडी में खरीद और उठान संबंधी दोनों काम प्रभावित हो रहे हैं। बारदाने की परेशानी से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।