The Forth Pillar https://theforthpillar.com News Portal Sat, 27 Apr 2024 11:05:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://theforthpillar.com/wp-content/uploads/2024/04/The-Forth-Pillar-Logo-03-150x150.png The Forth Pillar https://theforthpillar.com 32 32 भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह 29 अप्रैल को लखनऊ संसदीय सीट से करेंगे नामांकन  https://theforthpillar.com/bjp-candidate-rajnath-singh-will-file-nomination-from-lucknow-parliamentary-seat-on-april-29/ https://theforthpillar.com/bjp-candidate-rajnath-singh-will-file-nomination-from-lucknow-parliamentary-seat-on-april-29/#respond Sat, 27 Apr 2024 11:05:03 +0000 https://theforthpillar.com/?p=2024

उत्तर प्रदेश। लखनऊ संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह 29 अप्रैल को नामांकन करेंगे। प्रदेश मुख्यालय के समक्ष सुबह 9 बजे सभी लोग एकत्रित होंगे। सुबह 10 बजे राजनाथ सिंह पार्टी रथ पर वरिष्ठ नेताओं के साथ कलक्ट्रेट रवाना होंगे। प्रदेश कार्यालय से शुभारंभ से लेकर पूरे रास्ते विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा, ढोल नगाड़े, शंखनाद के साथ स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।

नामांकन की तैयारी के तहत हलवासिया कोर्ट में लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सांसद रमापति राम शास्त्री, लोकसभा संयोजक व एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल आदि ने कार्ययोजना बनाई।

]]>
https://theforthpillar.com/bjp-candidate-rajnath-singh-will-file-nomination-from-lucknow-parliamentary-seat-on-april-29/feed/ 0
रुपये मांगने को लेकर भाईयों के हुआ बीच झगड़ा, छोटे भाई ने बड़े भाई को मारा चाकू, मामला दर्ज https://theforthpillar.com/there-was-a-fight-between-the-brothers-over-demanding-money-the-younger-brother-stabbed-the-elder-brother-with-a-knife-case-registered/ https://theforthpillar.com/there-was-a-fight-between-the-brothers-over-demanding-money-the-younger-brother-stabbed-the-elder-brother-with-a-knife-case-registered/#respond Sat, 27 Apr 2024 10:56:48 +0000 https://theforthpillar.com/?p=2022

रोहतक।  बाबरा मोहल्ले में बड़े भाई ने मां से 200 रुपये मांगे तो छोटे भाई ने चाकू से गोद दिया। शरीर पर छह जगह  चाकू मारकर आरोपी मौके से फरार हो गया। बेहोशी की हालत में युवक को सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया। इस संबंध में पुरानी सब्जी मंडी थाने में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में बाबरा मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय संदीप उर्फ संजू ने बताया कि वह शादीशुदा है और दो बच्चे भी है। परिवार सहित खोखराकोट में रहता है। जबकि उसकी मां सुनीता छोटे भाई के साथ अमित उर्फ मित्ता के साथ बाबरा मोहल्ले में रहती है। शुक्रवार शाम करीब छह बजे अपनी मां के पास काम से आया था। साथ ही मां से 200 रुपये उधारे मांगे तो छोटा भाई आया और गालियां देने लगा।

कहने लगा की तू इस घर में क्यों आया है। एक दम तैश में आकर घर में रखा चाकू उठा लाया। उसकी कमर, पैर, कूल्हे व दूसरी जगह छह वार किए। बोला, आज तेरे को जान से मारुंगा। इतना ही नहीं, उसे गिराकर छाती में लात मारी। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। बेहोशी की हालत में उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया।

रुपये मांगने को लेकर दोनों भाईयों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारे हैं। आरेापी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घायल की हालत अभी खतरे से बाहर है।

]]>
https://theforthpillar.com/there-was-a-fight-between-the-brothers-over-demanding-money-the-younger-brother-stabbed-the-elder-brother-with-a-knife-case-registered/feed/ 0
देश को गुलाम बनाने वालों के साथ कोई समझौता नहीं करूंगा- पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान https://theforthpillar.com/i-will-not-compromise-with-those-who-enslave-the-country-former-prime-minister-imran-khan/ https://theforthpillar.com/i-will-not-compromise-with-those-who-enslave-the-country-former-prime-minister-imran-khan/#respond Sat, 27 Apr 2024 09:58:41 +0000 https://theforthpillar.com/?p=2018

देश पर सबसे खराब तानाशाही थोपी गई, जो न्यायपालिका की बर्बादी का आधार बन रही है – इमरान खान

इस्लामाबाद। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर देश की सेना और सरकार पर निशाना साधा। साथ ही उन अटकलों को दूर कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि वह मौजूदा हालातों को सुधारने के लिए सत्ताधारियों से बात करने को तैयार हैं। खान ने देश को गुलाम बनाने वालों के साथ समझौता करने से इनकार करते हुए कहा कि वह नौ साल और जेल में रहने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनके साथ कभी कोई समझौता नहीं करेंगे।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 28वें स्थापना दिवस के अवसर पर जारी एक संदेश में खान ने कहा कि देश पर सबसे खराब तानाशाही थोपी गई है जो अर्थव्यवस्था, सरकारी शासन, लोकतंत्र और न्यायपालिका की बर्बादी का आधार बन रही है। उन्होंने देश को बर्बादी की ओर बढ़ने से रोकने में हर व्यक्ति से अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, ‘यह मेरा राष्ट्र के लिए संदेश है कि मैं देश की वास्तविक स्वतंत्रतता के लिए कोई भी बलिदान दूंगा, लेकिन कभी भी अपने या अपने देश की स्वतंत्रता से समझौता नहीं करूंगा।’ खान ने कहा कि वह पिछले नौ महीनों से फर्जी और मनगढ़ंत मामलों में जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे नौ साल और जेल में रहना पड़ा तो मैं जेल में रहने के लिए तैयार हूं, लेकिन देश को गुलाम बनाने वालों के साथ कभी कोई समझौता नहीं करूंगा।’
]]>
https://theforthpillar.com/i-will-not-compromise-with-those-who-enslave-the-country-former-prime-minister-imran-khan/feed/ 0
कुमाऊं के जंगलों की आग बुझाने में लगे वायुसेना के हेलीकॉप्टर https://theforthpillar.com/air-force-helicopters-engaged-in-extinguishing-the-forest-fires-of-kumaon/ https://theforthpillar.com/air-force-helicopters-engaged-in-extinguishing-the-forest-fires-of-kumaon/#respond Sat, 27 Apr 2024 09:52:18 +0000 https://theforthpillar.com/?p=2015

वन संपदा को पहुंचा भारी नुकसान 

नैनीताल। कुमाऊं के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने शनिवार से भीमताल झील से पानी भरकर जंगलों में पानी डालने का काम करना शुरू कर दिया है। शनिवार की सुबह वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर डाला। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद ली गई है।

मेलकनी ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने अभी तक तीन बार झील से पानी भरकर जंगलों में लगी आग पर डालना शुरू कर दिया है। मेलकानी ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारी भी आग बुझाने में लगे हुए हैं। आग से भीमताल, पाइंस, रानीबाग, सातताल, बेतालघाट और रामगढ़ के जंगलों की वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है।

]]>
https://theforthpillar.com/air-force-helicopters-engaged-in-extinguishing-the-forest-fires-of-kumaon/feed/ 0
आईपीएल 2024 के 43वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस होगी आमने- सामने  https://theforthpillar.com/delhi-capitals-and-mumbai-indians-will-face-each-other-today-in-the-43rd-match-of-ipl-2024/ https://theforthpillar.com/delhi-capitals-and-mumbai-indians-will-face-each-other-today-in-the-43rd-match-of-ipl-2024/#respond Sat, 27 Apr 2024 08:46:44 +0000 https://theforthpillar.com/?p=2010

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा मुकाबला 

नई दिल्ली।  आईपीएल 2024 के 43वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस के साथ होगी। इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में मुंबई ने पंत की सेना को 29 रन से पटखनी दी थी। ऐसे में अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दिल्ली ने लास्ट गेम में गुजरात टाइटंस को धूल चटाई थी। वहीं, मुंबई को राजस्थान के हाथों 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

दिल्ली और मुंबई के बीच रोमांचक मुकाबला अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली के इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिली है। गेंदबाजों के लिए इस ग्राउंड पर रनों पर लगाम लगाना काफी मुश्किल साबित हुआ है। दिल्ली और गुजरात के बीच खेले गए आखिरी मुकाबले में 40 ओवर में कुल 444 रन बने थे। दिल्ली द्वारा रखे गए 225 रन के लक्ष्य से गुजरात महज 4 रन ही दूर रह गई थी।

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम ने अब तक कुल 86 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 39 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 46 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी चेज करना इस ग्राउंड पर ज्यादा फायदे का सौदा नजर आता है।

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं। इनमें से मुंबई ने 19 मैचों जीत हासिल की है। वहीं, दिल्ली को 15 मैचों में जीत मिली है। मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ खेले गए पिछले तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं, अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 11 मैच हुए हैं। इनमें से मुंबई ने पांच और दिल्ली ने छह मैच जीते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच लीग का 43वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।  मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा। टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर तीन बजे होगा।

]]>
https://theforthpillar.com/delhi-capitals-and-mumbai-indians-will-face-each-other-today-in-the-43rd-match-of-ipl-2024/feed/ 0
व्हाट्सएप ने दिया दिल्ली हाई कोर्ट को जवाब, कहा- भारत में बंद कर देंगे काम https://theforthpillar.com/whatsapp-replied-to-delhi-high-court-said-will-stop-working-in-india/ https://theforthpillar.com/whatsapp-replied-to-delhi-high-court-said-will-stop-working-in-india/#respond Sat, 27 Apr 2024 08:28:22 +0000 https://theforthpillar.com/?p=2007

जानिए क्या था पूरा मामला

नई दिल्ली। टेक कंपनियों पर सरकार 2021 से ही शिकंजा कस रही है। सरकार का कहना है कि भारत में बिजनेस करना है तो सभी टेक कंपनियों को सरकार के नियमों का पालन करना होगा, लेकिन कुछ कंपनियों को इससे दिक्कत है, हालांकि कुछ मामलों में यह दिक्कत जायज भी है। ताजा मामला WhatsApp का है। WhatsApp और सरकार की अनबन अब आरपार वाली हो गई है। भारत सरकार और व्हाट्सएप के बीच यह विवाद साल 2021 से चल रहा है। यह पूरा मामला आईटी नियम 2021 से जुड़ा है। उस दौरान जब संशोधित आईटी नियम लागू हुआ तो उसमें यह कहा गया कि सोशल मीडिया कंपनियों को मैसेज के सोर्स की जानकारी देनी होगी। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp ने इसका विरोध किया। WhatsApp ने कहा कि यह संभव नहीं है। विवाद बढ़ने पर यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट में पहुंचा और आज तीन साल बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है।

WhatsApp की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में कहा गया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म के एन्क्रिप्शन को नहीं तोड़ेगी। यदि कंपनी को ऐसा करने के लिए मजबूर किया जाएगा या दबाव डाला जाएगा तो वह भारत से चले जाना पसंद करेगी। दरअसल मेटा ने सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के नियम 4(2) को चुनौती दी है जिसमें यह प्रावधान है कि सोशल मीडिया कंपनी किसी खास मैसेज के पहले सेंडर की जानकारी दे यानी सबसे पहले किसी मैसेज को किसने भेजा इसकी जानकारी देनी होगी। आईटी नियम के मुताबिक यदि किसी मैसेज पर कोई विवाद या हिंसा होती है तो कंपनी को यह बताना होगा कि सबसे पहले उस मैसेज को किसने भेजा जिस पर विवाद या हिंसा हुई।

WhatsApp की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सएप का इस्तेमाल लोग इसलिए करते हैं क्योंकि यह एन्क्रिप्टेड है और लोगों को इसकी प्राइवेसी पर भरोसा है। यूजर्स ये जानते हैं कि WhatsApp पर भेजे गए मैसेज एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं। ऐसे में उनके मैसेज को कोई भी नहीं पढ़ सकता है, लेकिन एन्क्रिप्शन तोड़ने के बाद इसकी प्राइवेसी खत्म हो जाएगी। अगर भारत सरकार ने एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया तो हमें देश छोड़ना होगा। बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में वकील तेजस कारिया ने कार्यवाहक चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ से कहा कि एक प्लेटफॉर्म के तौर पर हम कह रहे हैं कि अगर हमें एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए कहा जाता है, तो हम यहां से चले जाएंगे। व्हाट्सएप की ओर से कहा गया कि यदि वास्तव में ऐसा किया जाए तो हमें मैसेजों की एक पूरी चेन तैयार रखनी होगी, क्योंकि हमें नहीं पता है कि कौन से मैसेज को कब डिक्रिप्ट करने के लिए कह दिया जाए। इसके लिए अरबों मैसेज को सालों तक स्टोर करना होगा।

]]>
https://theforthpillar.com/whatsapp-replied-to-delhi-high-court-said-will-stop-working-in-india/feed/ 0
हिसार से पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को कांग्रेस का नही मिला टिकट, पिता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने दी प्रतिक्रिया https://theforthpillar.com/former-mp-from-hisar-brijendra-singh-did-not-get-congress-ticket-father-chaudhary-birendra-singh-reacted/ https://theforthpillar.com/former-mp-from-hisar-brijendra-singh-did-not-get-congress-ticket-father-chaudhary-birendra-singh-reacted/#respond Sat, 27 Apr 2024 08:27:25 +0000 https://theforthpillar.com/?p=2004

हरियाणा।   हिसार से भाजपा के पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को कांग्रेस का टिकट न मिलने पर उनके पिता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि बृजेंद्र सिंह ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, अब सवाल ये है कि आखिर टिकट क्यों नहीं मिली। बृजेंद्र को मौका मिलता तो अच्छा होता। पार्टी ने कोई पैमाना रखा होगा, लेकिन हमें इसका कोई मलाल नहीं है।

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस में रहने के लिए ही पार्टी में आए हैं। जो लोग कांग्रेस को मजबूती नहीं दे रहे, उनको हम समझाएंगे। प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने के सवाल पर कहा कि कोई मुझे प्रचार के लिए बुलाएगा तो मैं जाऊंगा, लेकिन बिना बुलाए नहीं जाऊंगा। उन्होंने कहा कि जो पार्टी को मजबूती देने में सक्षम नहीं हैं, उनको भी समझाऊंगा पार्टी हित में काम करें।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान का कहना है कि राव दान सिंह चार बार विधायक रहे हैं। भाजपा के बड़े नेता रामबिलास शर्मा को हराया है और पूरी बेल्ट में राव का अच्छा जनाधार है। भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट के लिए श्रुति और राव दान सिंह दोनों दावेदार थे, लेकिन हाईकमान ने फैसला राव के हक में लिया है। श्रुति चौधरी को पूरा मान सम्मान मिलेगा। वहीं, बृजेंद्र सिंह को टिकट नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि बृजेंद्र अभी कुछ समय पहले ही राजनीति में आए हैं, उनके सामने पूरा जीवन पड़ा है। चार माह के बाद विधानसभा चुनाव हैं, उनको वहां समायोजित किया जा सकता है।

बृजेंद्र सिंह को टिकट नहीं मिलने पर बीरेंद्र सिंह के साथी संगठन ने 28 को जींद में समर्थकों की बैठक बुलाई है। बैठक में चौधरी बीरेंद्र सिंह और बृजेंद्र सिंह दोनों मौजूद रहेंगे। बैठक में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मंथन के बाद ही आगामी फैसला लिया जाएगा। हालांकि, संभावना है कि वह कांग्रेस प्रत्याशी जेपी के लिए समर्थन मांगेंगे, क्योंकि पार्टी ने बृजेंद्र को विधानसभा चुनाव में समायोजित करने का आश्वासन दिया है।

]]>
https://theforthpillar.com/former-mp-from-hisar-brijendra-singh-did-not-get-congress-ticket-father-chaudhary-birendra-singh-reacted/feed/ 0
क्या आप भी तरबूज और खरबूज को लेकर कन्फ्यूजऩ में हैं, तो यहां जानें गर्मी में कौन ज्यादा फायदेमंद https://theforthpillar.com/are-you-also-confused-about-watermelon-and-melon-then-know-here-which-is-more-beneficial-in-summer/ https://theforthpillar.com/are-you-also-confused-about-watermelon-and-melon-then-know-here-which-is-more-beneficial-in-summer/#respond Sat, 27 Apr 2024 06:23:58 +0000 https://theforthpillar.com/?p=2001

तरबूज और खरबूजे का सीजन आ गया है. गर्मी के मौसम में दोनों को खूब पसंद किया जाता है। इनका स्वाद जितना लाजवाब है, फायदा उतना ही जबरदस्त है। इनके सेवन से शरीर हाइड्रेटेड रहता है और कई बीमारियों से बच भी जाता है. हालांकि, बहुत से लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि हाइड्रेशन के लिए अगर दोनों में से किसी एक को चुनना हो तो तरबूज या खरबूज क्या ज्यादा फायदेमंद है। इस आर्टिकल में जानें सेहत के लिए कौन ज्यादा फायदेमंद है…

गर्मियों में तरबूज खाएं या खरबूज

कैलोरी में बेस्ट
तरबूज और खरबूज के पोषक तत्व शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं. 100 ग्राम तरबूज में कैलोरी की मात्रा 30 होती है तो इतने ही खरबूज में कैलोरी 28 मिलती है. मतलब कैलोरी को लेकर दोनों में कोई खास फर्क नहीं है।

प्रोटीन किसमें ज्यादा
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 100 ग्राम खरबूजा खाने से शरीर को 1.11 ग्राम प्रोटीन मिल जाता है जबकि 100 ग्राम तरबूज में सिर्फ 0.61 ग्राम ही प्रोटीन ही मिलता है। दोनों में लिपिड फैट कम होने से मसल्स गेन में ज्यादा फायदा नहीं मिल पाता है।

वेट लॉस में बेहतर
वेट लॉस के लिए डाइट प्लान र रहे हैं तो दोनों ही फल लिस्ट में रख सकते हैं. दोनों में शुगर और कार्बोहाइ्रेट काफी कम मात्रा में होते हैं। तरबूज और खरबूजे में फाइबर की मात्रा अच्छी-खासी होती है, जो पेट को लंबे समय तक भरे रखने में मदद करते हैं।

हाइड्रेशन के लिए क्या खाना चाहिए
गर्मी के मौसम में शरीर को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी है। चूंकि इस समय पसीना बहुत ज्यादा निकलता है, ऐसे में शरीर को पानी की कमी से बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए। इस मौसम में तरबूज और खरबूज दोनों खाए जाते हैं। दोनों से 90 प्रतिशत तक पानी की जरूरत पूरी हो जाती है। इसलिए हाइड्रेशन के लिए दोनों ही बेहतर हैं।

]]>
https://theforthpillar.com/are-you-also-confused-about-watermelon-and-melon-then-know-here-which-is-more-beneficial-in-summer/feed/ 0
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं- मुख्यमंत्री https://theforthpillar.com/all-arrangements-should-be-completed-before-the-start-of-chardham-yatra-chief-minister/ https://theforthpillar.com/all-arrangements-should-be-completed-before-the-start-of-chardham-yatra-chief-minister/#respond Sat, 27 Apr 2024 05:25:39 +0000 https://theforthpillar.com/?p=1998

विभागीय सचिव यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करें

मुख्य सचिव प्रत्येक सप्ताह चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की करेंगी बैठक

डीजीपी चारधाम यात्रा का स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस और कानून व्यवस्थाओं का लेंगे जायजा

बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर जग्ह-जगह प्राईवेट हेल्थकेयर टेस्टिंग किट की होगी व्यवस्था

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों की बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्गों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों के सचिव यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा की सभी तैयारियों को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक की जाए। चारधाम यात्रा में यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डीजीपी को भी चारधाम यात्रा से पूर्व स्थलीय निरीक्षण के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये हैं। बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर जग्ह-जगह प्राईवेट हेल्थकेयर टेस्टिंग किट की व्यवस्था की जायेगी।

चारधाम यात्रा मार्गों पर प्लास्टिक और कूड़ा प्रबंधन के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की जाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा देश-दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए आस्था के प्रमुख केन्द्र हैं। यह सुनिश्चित किया जाए कि देवभूमि उत्तराखण्ड का अच्छा संदेश देश और दुनिया तक जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि यात्रा मार्गों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। प्लास्टिक और कूड़ा प्रबंधन के लिए चारधाम यात्रा से जुड़े जनपदों के जिलाधिकारियों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई जाए।

घोड़े और खच्चर चालकों का किया जायेगा वेरिफिकेशन 

चारधाम यात्रा के लिए घोड़ा और खच्चर चालकों का वेरिफिकेशन कराया जाए। तथा सभी का पुलिस और आपराधिक रिकॉर्ड चेक कर लिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि जो भी घोड़े और खच्चर चारधाम यात्रा में लगाये जाएं उनका स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही पंजीकरण किया जाए। घोड़े और खच्चरों के लिए गर्म पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाय।

चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से शालीनतापूर्ण व्यवहार किया जाए

मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा मार्गों पर विद्युत, पेयजल और सड़कों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यात्रा मार्गों पर जगह-जगह बने शौचालयों को दुरस्त किया जाए एवं महिलाओं के लिए पृथक शौचालय की व्यवस्था की जाए। चारधाम यात्रा से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी शालीनता एवं सहनशीलता का परिचय दें, यह सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता न हो। यात्रा ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर रहें। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक छह घंटे के बाद सुरक्षा में तैनात कर्मियों को आराम दिया जाए। यात्रा में आने वाले वाहन चालकों के रहने और सोने की उचित व्यवस्था की जाए। यह भी प्रयास हो कि चारधाम यात्रा में जाने वाले वाहनों में दो-दो वाहन चालकों की व्यवस्था हो। वाहनों की फिटनेस का विशेष ध्यान रखा जाए।

चारधाम यात्रा के दृष्टिगत श्रद्धालुओं को आवश्यक सूचनाएं समय पर मिल सके, इसके लिए सूचना तंत्र मजबूत किया जाए

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा के कुशल प्रबंधन के लिए सभी विभाग अलर्ट मोड पर रहें। श्रद्धालुओं को मौसम से संबंधित जानकारी, यातायात प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी समय पर प्राप्त हो, इसके लिए श्रद्धालुओं को आवश्यक सूचनाएं ससमय प्राप्त हो इसके लिए सोशल मीडिया का बेहतर प्रयोग किया जाए। होटल, गेस्ट हाउस एवं होम स्टे में चारधाम यात्रा संबंधित निर्देशिका विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। इस निर्देशिका में चारधाम के साथ ही अन्य पर्यटक स्थलों की जानकारी भी विस्तृत रूप से दी जाए।

10 मई 2024 को श्री केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे जबकि 12 मई 2024 को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। अभी तक चारधाम यात्रा के लिये 15 लाख से अधिक श्रद्धालु ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करा चुके है।

वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए भी अलर्ट मोड पर रहें अधिकारी- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में इस समय चारधाम यात्रा के साथ ही वनाग्नि को रोकना महत्वपूर्ण विषय है। उन्होंने कहा कि वनाग्नि की रोकथाम के लिए वन विभाग के अलावा अन्य विभाग भी अलर्ट मोड पर रहें। वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए सूचना तंत्र और मजबूत किया जाए। क्विक रिस्पांस टाईम कम से कम किया जाए। वनाग्नि पर प्रभावी रोकथाम के लिए स्थानीय स्तर पर लोगों का सहयोग लिया जाए।

बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल,  बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, डीजीपी  अभिनव कुमार, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, सचिन कुर्वे, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, अरविन्द सिंह ह्यांकी, डॉ. रंजीत सिन्हा, डॉ. आर. राजेश कुमार, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, सूचना महानिदेशक  बंशीधर तिवारी एवं चारधाम यात्रा से जुड़े विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और वर्चुअल माध्यम से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

]]>
https://theforthpillar.com/all-arrangements-should-be-completed-before-the-start-of-chardham-yatra-chief-minister/feed/ 0
भाजपा की विजय संकल्प रैली में पहुचे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल, कहा 10 की 10 सीटें हम जीतेंगे https://theforthpillar.com/former-chief-minister-manohar-lal-reached-bjps-vijay-sankalp-rally-said-we-will-win-10-out-of-10-seats/ https://theforthpillar.com/former-chief-minister-manohar-lal-reached-bjps-vijay-sankalp-rally-said-we-will-win-10-out-of-10-seats/#respond Sat, 27 Apr 2024 05:15:35 +0000 https://theforthpillar.com/?p=1996

झज्जर। पुराना बस स्टैंड परिसर में भाजपा की विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया। रैली में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल पहुंचे। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा भी मंच पर मौजूद रहे। सीएम नायब सैनी को रैली में आना था, लेकिन किसी कारण से उनका आना रद्द हो गया।

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मैं पूरा आश्वस्त हूं, सामने वालों (कांग्रेस) की हवा निकली हुई है। कहा कि प्रदेश में मतदान अच्छा होगा और भाजपा पिछले सब रिकॉर्ड तोड़ देगी और 10 की 10 सीटें हम जीतेंगे।

]]>
https://theforthpillar.com/former-chief-minister-manohar-lal-reached-bjps-vijay-sankalp-rally-said-we-will-win-10-out-of-10-seats/feed/ 0