Breaking News
मंत्री रेखा आर्या ने सुनी सस्ता गल्ला राशन डीलर्स की समस्याएं
मेले में योगदान देने वाले कर्मी और छात्र -छात्राओं का हुआ सम्मान
जलवायु संकट अभी भी मुद्दा नहीं
उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जल्द जारी होगी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से किया गया सम्मानित
कल से शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट, जाने मैच से जुडी बातें
मुख्यमंत्री धामी ने सौंग बांध परियोजना पर विस्थापन की कार्यवाही जल्द करने के दिए निर्देश
सीएम नायब सैनी ने बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज का किया भूमि पूजन, दो साल में पूरा करने का लक्ष्य
कांतारा: चैप्टर 1 की रिलीज डेट आउट, 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

पूर्व सीएम मनोहर लाल ने करनाल में पत्रकारों से की बातचीत, कहा सभी 11 सीटों पर खिलेंगे कमल 

करनाल।  पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बोगस वोटिंग में लिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई के बयान से अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली है। फिलहाल मनोहर लाल अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक जून से कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करके उनका आभार व्यक्त करने की भी बात कही है।

करनाल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम एवं करनाल लोक सभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल ने कहा कि चुनाव काफी अच्छा रहा है, सभी कार्यकर्ताओं से मिलना जुलना चल रहा है। एक व दो जून को बैठकें भी रखी हैं। हरियाणा में सभी 10 लोक सभा सीटें व एक करनाल विधान सभा का उप चुनाव जीतेंगे, सभी 11 सीटों पर कमल खिलेंगे।

जहां तक बोगस वोटिंग का सवाल है तो कुछ स्थानों से शिकायतें मिली हैं। इसमें प्रशासन को लोगों की भी कुछ शिकायतें मिली हैं, जो शिकायतें मिली हैं, यदि उनमें सत्यता पाई जाती है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाती है। क्योंकि कभी कभार प्रशासन में भी कुछ ऐसी चीजें हो जाती है, जिनका मौके पर पता नहीं चलता है। बाद में इनकी रिपोर्ट आती है।

छह जून के बाद इसमें संज्ञान लिया जाएगा। पीएम के ध्यान के लिए जाने पर कैमरा लेकर नहीं जाने संबंधी आरजेडी नेता मनोज झा के बयान पर पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार दो महीने से भ्रमण कर रहे हैं, यदि दो दिन के लिए वह छुट्टी लेकर ध्यान करने जा रहे हैं तो जाएंगे, कौन रोकेगा उन्हें। दिल्ली को पानी नहीं देने पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब वह पहले ही दे चुके हैं।

उन्होंने मतगणना के लिए तो सभी प्रत्याशी अपने क्षेत्र में रहेंगे। मतगणना एजेंट बनाए जाएंगे। सभी व्यवस्थाएं पूरी कर लेंगे। जब पूर्ण हो जाएगी काउंटिंग, उसके हिसाब से खुशी मनाएंगे। प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ पर मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा में इसका कोई संकट नहीं होता है। जिसको बनाना होता है, पार्टी स्वयं निर्णय ले लेती है। इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा की ओर से भी कार्यकर्ताओं से बोगस वोटिंग को लेकर रिपोर्ट मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top