Breaking News
जम्मू कश्मीर विधानसभा सत्र के पांचवे दिन फिर हुआ हंगामा, विधायकों के बीच हुई हाथापाई 
दवा लेने के लिए जा रहा था युवक, सड़क हादसे में हुई मौत
राज्य में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन स्वर्णिम अवसर व चुनौती – मुख्य सचिव
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज 
नहर में डूबे चार युवक, तीन को गोताखोरों ने सुरक्षित निकाला बाहर, एक की मौत 
रिवीलिंग लहंगा पहन नेहा मलिक ने इंटरनेट पर लगाया बोल्डनेस का तड़का 
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने पीएम मोदी से की मुलाकात 
वजन घटाने के लिए कीटो डाइट है कारगर, इसका पालन करते समय खाएं ये 5 स्नैक्स
दून से उत्तरकाशी और गौचर के लिए शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा 

नहर में डूबे चार युवक, तीन को गोताखोरों ने सुरक्षित निकाला बाहर, एक की मौत 

हरियाणा।  छठ महापर्व के दौरान करनाल में एक दुखद हादसा हो गया, जब चार युवक नहर में डूब गए। इनमें से तीन को गोताखोरों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन एक युवक की जान नहीं बचाई जा सकी। मृतक युवक, दीपक, अपने घर का इकलौता बेटा था, और उसकी असमय मृत्यु ने पूरे परिवार को शोक में डाल दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह हादसा काछवा नहर पुल और कैथल नहर पुल के बीच उस समय हुआ, जब सुबह-सुबह भारी संख्या में श्रद्धालु छठ महापर्व मनाने के लिए नहर के घाटों पर जुटे हुए थे। जैसे ही सूर्य उदय हुआ, श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद चार युवकों ने नहर में छलांग लगा दी। देखते ही देखते चारों युवक पानी में डूबने लगे। घटनास्थल पर मौजूद गोताखोरों और लोगों ने तत्परता से तीन युवकों को बचा लिया, लेकिन दीपक को खोजने में करीब 20 मिनट का समय लगा, जिसके बाद उसका शव बरामद हुआ।

त्योहार के दिन बुझ गया चिराग
मृतक युवक दीपक (18) अपने परिवार का एकमात्र बेटा था और एक होटल में काम करता था। वह अपने माता-पिता और बहन के साथ रहता था। त्योहार के दिन इस अनहोनी ने परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया है। घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top