हरियाणा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्मोत्सव पर मनाया जा रहा शताब्दी वर्ष 2025 तक मनाया जाएगा। शताब्दी वर्ष सरकारी, पार्टी व गैर राजनैतिक स्तर पर भी संगठन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
गोहाना रोड स्थित छोटू राम धर्मशाला में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्मोत्सव पर आयोजित शताब्दी वर्ष एवं सुशासन दिवस कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के राज में सुशासन की व्यवस्था हुई। सत्ता परिवर्तन भी होते रहे, लेकिन व्यवस्था परिवर्तन का काम हुआ तो वो स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के शासन में हुआ।
हर जरूरतमंद आदमी तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचना शुरू हुआ। आज पूरा देश स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करता है। उनके जीवन की प्रदर्शनी का आयोजन आज किया जा रहा है। उनके जीवनकाल के घटनाक्रम का विवरण किया जा रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी प्रेरणा से देश के जरूरतमंद तक योजनाओं को पहुंचाया है। आने वाले समय में इन्हीं योजनाओं से देश आगे बढ़ेगा।
प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने फाइव स्टार होटलों में बैठकर राजनीति करने का काम किया था, जबकि नरेंद्र मोदी जमीनी स्तर की राजनीति से आमजन के हित में कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस जनता की वोट की चोट से सड़कों पर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब के जीवन से जुड़ी सच्चाई को ही जनता के सामने रखा। कांग्रेस पार्टी के झूठ का पर्दा जनता के सामने आ चुका है।