हरियाणा। आज से शुरू हो रहा है हरियाणा विधानसभा का सत्र। शुरुआत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय अपने अभिभाषण से करेंगे। अभिभाषण के जरिये वह सैनी सरकार के आगामी पांच साल के रोड मैप को रखेंगे।
इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। इस बार के सत्र में कोई प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होगा। सत्र से पहले नवनिर्वाचित विधायकों को विधायी कामकाज की बारीकियां बताने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि सैनी सरकार के गठन के बाद पहला विधानसभा सत्र है। ऐसे में सभी की निगाहें राज्यपाल के अभिभाषण पर रहेगी। अभिभाषण के दौरान वह सरकारी की भावी योजनाओं के बारे में भी बताएंगे। तीन दिवसीय सत्र के दौरान सरकार सात बिल को पास करवाने की पूरी कोशिश करेगी।