हरियाणा। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हुई आंतकी मुठभेड़ में हरियाणा के जींद के नरवाना का जवान प्रदीप बलिदान हो गया। जानकारी के अनुसार बलिदानी प्रदीप कमांडो नरवाना के जाजन वाला गांव का रहने वाला था। प्रदीप कमांडो 2015 में सेना भर्ती हुआ था। प्रदीप की शादी 2022 में हुई थी। सुरक्षाबलों के अनुसार, कश्मीर के कुलगाम में दो इलाकों में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है। जिसमें लांस नायक प्रदीप नैन बलिदान हो गए।
प्रदीप की शहादत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के अनुसार प्रदीप नैन का पार्थिव शरीर आज शाम तक पहुंच पाएगा।
सीएम सैनी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए पैरा कमांडो प्रदीप नैन की शहादत पर शोक जताया है। नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया पर प्रदीप नैन की फोटो शेयर कर परिवार को सांत्वना दी और उनके बलिदान को अतुलनीय बताया। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश और सरकार शोकाकुल परिवार के साथ है।