Breaking News
उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जल्द जारी होगी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से किया गया सम्मानित
कल से शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट, जाने मैच से जुडी बातें
मुख्यमंत्री धामी ने सौंग बांध परियोजना पर विस्थापन की कार्यवाही जल्द करने के दिए निर्देश
सीएम नायब सैनी ने बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज का किया भूमि पूजन, दो साल में पूरा करने का लक्ष्य
कांतारा: चैप्टर 1 की रिलीज डेट आउट, 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
अनियंत्रित होकर बसों से टकराया डस्ट से भरा ट्राला, वाहनों में लगी आग, तीन बसें जलकर हुई खाक
सीएम नायब सैनी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट‘, फिल्म को हरियाणा में किया टैक्स फ्री
सर्दियों में टूटने लगे हैं बाल तो इस चीज से करें मालिश, नहीं होगा नुकसान

लू ने फिर से लिया प्रदेश को अपनी चपेट में, 45 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

हरियाणा। लू ने फिर से प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है। मंगलवार को कई जिलों में पारा 45 के आंकड़े को पार कर गया। नूंह में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो आने वाले 4 दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि फिर से भीषण गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। इसके साथ ही दोबारा से सिंध, बलूचिस्तान और थार मरुस्थल से सीधी पश्चिमी शुष्क गर्म हवाओं ने प्रदेश की तरफ रुख कर लिया है। इसके असर से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मंगलवार को कई जगहों पर तापमान 45.0 डिग्री को पार कर गया। इस दौरान नूंह में दिन का तापमान 45.9 डिग्री और नारनौल में रात का तापमान 31.0 डिग्री पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही नूंह का दिन व नारनौल की रात प्रदेश में सबसे गर्म रही। मंगलवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 42 से 45.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 31 डिग्री के बीच दर्ज किया गया।

आने वाले चार-पांच दिनों तक भीषण गर्मी और लू के खतरे को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने हरियाणा के 16 जिलों पर ऑरेंज और 6 पर येलो अलर्ट जारी किया है, क्योंकि इस दौरान दिन और रात के तापमान में और उछाल आएगा। आमजन को अभी भीषण आग उगलने वाली गर्मी और गंभीर लू से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है।

हालांकि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 15 जून को सक्रिय होने से 15 से 18 जून के दौरान तेज गति से हवाएं या अंधड़ चलने और आंशिक बादलवाही की संभावना रहेगी, जिससे आमजन को केवल आंशिक राहत मिल सकती है। डॉ. चंद्रमोहन की मानें तो मानसून आने में अभी एक पखवाड़े से अधिक का समय है। साथ ही अभी बंगाल की खाड़ी पर भी कोई हलचल नहीं है। आने वाले सप्ताह में कोई कम दबाव का क्षेत्र भी नहीं बन रहा, जिससे बारिश की गतिविधियां हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top