हरियाणा। इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। भीषण गर्मी को देखते हुए हरियाणा के कैथल और कुरुक्षेत्र में पहली कक्षा से पांचवी तक के विद्यार्थियों की कल से छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। कैथल में डीसी प्रशांत पंवार ने पहली से कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 24 मई तक के लिए छुट्टी करने की घोषणा की है। सरकारी व निजी सभी स्कूलों की 24 मई तक भीषण गर्मी को देखते हुए छुट्टी रहेगी।
अगर आगे भी गर्मी ऐसे रही तो डीसी अपने स्तर पर छुट्टी बढ़ाने का निर्णय ले सकते हैं। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विजय लक्ष्मी ने दी। उन्होंने कहा कि बीते एक सप्ताह से लगातार भीषण गर्मी हो रही है। जिसके चलते स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है। अब डीसी प्रशांत पंवार ने अधिक गर्मी को देखते हुए 24 मई तक छुट्टी करने की घोषणा की है। क्योंकि पिछले तीन दिन से अधिकतम तापमान 45 डिग्री से अधिक है।