Breaking News
उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जल्द जारी होगी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से किया गया सम्मानित
कल से शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट, जाने मैच से जुडी बातें
मुख्यमंत्री धामी ने सौंग बांध परियोजना पर विस्थापन की कार्यवाही जल्द करने के दिए निर्देश
सीएम नायब सैनी ने बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज का किया भूमि पूजन, दो साल में पूरा करने का लक्ष्य
कांतारा: चैप्टर 1 की रिलीज डेट आउट, 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
अनियंत्रित होकर बसों से टकराया डस्ट से भरा ट्राला, वाहनों में लगी आग, तीन बसें जलकर हुई खाक
सीएम नायब सैनी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट‘, फिल्म को हरियाणा में किया टैक्स फ्री
सर्दियों में टूटने लगे हैं बाल तो इस चीज से करें मालिश, नहीं होगा नुकसान

पार्किंग के विवाद में आईटी कंपनी के मैनेजर को कार से कुचलकर उतारा मौत के घाट 

गुरुग्राम। साउथ सिटी-दो में पार्किंग के विवाद में रविवार देर रात आईटी कंपनी के मैनेजर की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपी कार सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

सेक्टर-50 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि ऋषभ जसूजा बंगलूरू में आईटी कंपनी में नौकरी करते थे। उनके पीजी संचालक भाई रंजक जसूजा के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।  हमले में ऋषभ की मां और रंजक को भी चोटें आईं हैं। सेक्टर 49 स्थित साउथ सिटी दो के डी-ब्लॉक में 112 नंबर में राजस्थान के गंगानगर निवासी रंजक पीजी चलाते हैं। ऋषभ छुट्टियां बिताने के लिए मां के साथ गुरुग्राम आए हुए थे।

पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात 11 बजे कार खड़ी करने के लिए पड़ोस में रहने वाले मनोज भारद्वाज से झगड़ा हो गया। रंजक और उनकी मां ने बीच बचाव किया तो मनोज ने दोनों पर डंडे से हमला कर दिया। इसी बीच शोरगुल सुनकर ऋषभ वहां आ गए।  उन्होंने विरोध किया तो मनोज ने उन पर कार चढ़ा दी। ऋषभ खुद को बचाते हुए पहले कार के बोनेट पर लटक गए। लेकिन आरोपी ने झटका देकर उन्हें नीचे गिरा दिया और उनपर कार चढ़ा दी। इससे ऋषभ की मौके पर ही मौत हो गई। 

रात में ही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर हत्या से जुड़े साक्ष्य जुटाए। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जांच के दौरान पुलिस को कुछ साक्ष्य मिले हैं। पुलिस उनकी जांच कर रही है।
सेक्टर-50 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है । आरोपी की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। कार खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top