हरियाणा। धर्मनगरी पहुंचे जयहिंद सेना के सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने राज्यसभा सदस्य की उम्मीदवारी का दावा किया। नवीन जयहिंद घी और लंगोट लेकर कुरुक्षेत्र आए थे। यहां उन्होंने थानेसर के विधायक एवं राज्य मंत्री सुभाष सुधा, पिहोवा विधायक संदीप सिंह, लाडवा विधायक मेवा सिंह और शाहाबाद विधायक रामकरण काला से उनके पक्ष में वोट डालने का आह्वान किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले राज्यसभा सदस्य के उपचुनाव में विपक्ष के पास कोई उम्मीदवार नहीं है। इसलिए उन्होंने अपनी दावेदारी राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर जताई है। वह पिछले लंबे समय से हरियाणा के हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसमें बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे, युवाओं के हक, पेंशन मुद्दा व अन्य सभी मामलों पर लड़ाई लड़ते हुए लाठियां खाई है। वह इन सब से डरने वाले नहीं है और हरियाणा के हितों की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे।
कहा कि कांग्रेस और जेजेपी पार्टी को उनका समर्थन करना चाहिए। इसके अलावा भाजपा और निर्दलीय विधायकों ने उन्हें समर्थन देने का आश्वासन दिया है। उन्हें भी उम्मीद है कि विधायक अपनी अंतरात्मा की आवाज पर राजनीति से ऊपर उठकर उनका समर्थन करेंगे। महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने उन्हें समर्थन देने का वादा किया है।
कहा कि वे 21 जुलाई के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दुष्यंत चौटाला के साथ मुलाकात करेंगे। इसमें वह उनसे राज्यसभा चुनाव लड़ने की रणनीति बनाकर समर्थन देने की मांग करेंगे। यदि विपक्ष किसी अन्य को उम्मीदवार बनता है तो उन हालात में वह अपनी दावेदारी वापस लेंगे। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हरियाणा में अकेले सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने पर निशाना साधा। आरोप लगाया कि पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने हरियाणा के हक का पानी मारा हुआ है। आप नेता इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। अब आप के नेताओं की नजर हरियाणा के हक के पानी पर नहीं बल्कि शराब के ठेकों पर है।
अग्निवीरों के लिए आरक्षित हों नौकरियां
नवीन जयहिंद ने कहा कि पूर्व सैनिकों की भांति सभी विभागों में नौकरियां आरक्षित है। उसी प्रकार इन अग्निवीरों के लिए भी नौकरी आरक्षित होनी चाहिए। अग्निवीर व सैनिक किस स्थिति में नौकरी करते हैं, यह देखने के लिए सांसद, विधायक और मंत्रियों को बॉर्डर पर जाकर वास्तविक स्थिति की जानकारी लेनी चाहिए।