हरियाणा। सोशल मीडिया पर कांग्रेस में जाने की चल रही खबरों को कुलदीप बिश्नोई ने निराधार बताया है। कुलदीप ने एक्स पर लिखा है कि कांग्रेस में जाने की जो खबरें उनके बारे में चल रही हैं वह भ्रामक व निराधार हैं। मैंने संघ परिवार व भाजपा का साधारण कार्यकर्ता बनकर काम किया है। आगे भी संघ परिवार व भाजपा की मजबूती के लिए कार्य करता रहूंगा।
सोशल मीडिया में अफवाह चल रही थी कि कुलदीप बिश्नोई दोबारा से कांग्रेस में आ सकते हैं। इसके लिए उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की है। वह जल्द ही कांग्रेस का दामन थामेंगे। पिछले चार दिन में उनकी तीन से चार मीटिंग हो चुकी हैं। एक यूट्यूब चैनल ने इस बारे में न्यूज भी चलाई, जिसमें दावा किया गया था कि कुलदीप बिश्नोई ने पहले अपने लिए हिसार लोकसभा की सीट मांगी थी।
जब कांग्रेस की ओर से इन्कार कर दिया गया तो उन्होंने अपने भाई चंद्रमोहन बिश्नोई के लिए हिसार की सीट मांगी। उन्होंने चंद्रमोहन को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस तरह की खबरों के चलते कुलदीप बिश्नोई को सोशल मीडिया में एक्स पर अपना पक्ष रख स्थिति स्पष्ट करना पड़ा।