Breaking News
लंदन डब्ल्यूटीएम में दिखी प्रधानमंत्री मोदी के ‘चलो इंडिया’ की छाप- महाराज
संध्या अर्घ्य के लिए घाटों पर लगी भीड़, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लेंगे आरती में हिस्सा
दिल्ली की हवा में नहीं कोई सुधार, AQI 352 के पार, प्रदूषण से बढ़ीं स्वास्थ्य समस्याएं
लगातार बढ़ रहा कैंसर मरीजों की संख्या का आंकड़ा, हर माह 1500 मरीज तोड़ रहे दम 
छठ महापर्व का तीसरा दिन आज, घाट को सजाने का काम शुरू, हजारों प्रवासी परिवार डूबते सूर्य को करेंगे अर्घ्य अर्पित 
रोजाना फूलगोभी खाने से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, जानें इसके साइड इफेक्ट्स
प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना- मेधावी छात्रों को मिलेगा सस्ता लोन, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
परिणीति चोपड़ा ने बदला लुक, बोलीं नई फिल्म नए बाल
उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होंगे नेशनल गेम्स

लाठी, डंडो से पीट-पीटकर व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, केस दर्ज

झज्जर। सुलौधा गांव में उधार में कोल्ड ड्रिंक नहीं देने पर एक व्यक्ति की घर में घुसकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ तेजधार हथियारों के साथ मारपीट की। फिर मुखिया को घसीटकर गली में ले गए और तब तक मारते रहे, जब तक वह अधमरा नहीं हो सका।

आरोपी जाते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल को झज्जर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसको रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। शुक्रवार को पीजीआई रोहतक मे शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मृतक के बेटे की शिकायत पर सात लोगों को नामजद कर एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सुलौधा गांव निवासी विनोद कुमार ने पुलिस मे शिकायत दी है कि वह पेशे से दुकानदार है। 9 मई की शाम को सन्नी नाम का लड़का उसकी दुकान पर आया और उसने अपने मोबाइल से उसकी बात गांव निवासी अजय उर्फ छोटू से करवाई। छोटू ने उसे उधार कोल्ड ड्रिंक देने का दबाव बताया, लेकिन उसने पिछली उधार चुकता न होने के कारण मना कर दिया। इस पर छोटू ने उसे फोन पर देख लेने की धमकी दी। उसने यह पूरी बात अपने पिता राजपाल सिंह को बताई।

उसके पिता ने छोटू से फोन पर बातचीत करके मामला सुलह कर दिया। इसके पश्चात अचानक देर रात लगभग साढे़ दस बजे मोहित, सोमी, अजय, सन्नी निवासी सुलौधा, लखन, भरत निवासी बाबरा, सागर निवासी खेड़ी खुमार व अन्य एक अन्य लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी, तेजधार हथियार लेकर जबरदस्ती उसके घर में घुस गए और शिकायतकर्ता की बहन कुसुम, माता राजेश व पिता राजपाल सिंह पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

इससे राजपाल सिंह बेसुध हो गया। आरोपी राजपाल का घसीटते हुए गली में ले गए और फिर उस पर लाठी, डंडे व अन्य हथियारों से हमला कर दिया। इससे राजपाल बेसुध होकर गली में गिर गया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल राजपाल को झज्जर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। उपचार के दौरान राजपाल सिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शिकायत पर माहिम, सोमी, अजय, सन्नी, सागर, लखन, भरत व एक अन्य के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top