हरियाणा। फतेहाबाद में ग्रुप डी की नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से करीब 27 लाख रुपये ठग लिए गए। मामले को लेकर फतेहाबाद के राजीव कॉलोनी निवासी रामलाल की शिकायत पर करनाल के इंद्री निवासी आरोपी इंद्रपाल और उसकी पत्नी सुदेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरोपी ने खुद को सीएम कार्यालय में जानकार होने का झांसा देकर राशि ऐंठ ली।
मामले के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में राजीव कॉलोनी निवासी रामलाल ने बताया कि वर्ष 2018 के अक्टूबर माह में आरोपी ने कहा कि उसका जानकारी सीएम कार्यालय में है और वह 5 से 6 लोगों को नौकरी लगवा देगा। आरोपी ने रिश्तेदारों को जाल में फंसाना शुरू कर दिया। आरोप है कि आरोपी अपनी कार में फतेहाबाद आए और रिश्तेदारों से 27 लाख 45 हजार रुपये नकद ले लिए और बाकि राशि खाते में जमा करवाने के लिए कहा गया।
29 अक्टूबर 2018 को वाट्सअप पर मैसेज किया कि जो रोल नंबर भेज रहा है उनकी सीएम कार्यालय से नौकरी लगने के लिए कंफर्मेशन हो गई है लेकिन एक भी नौकरी नहीं लग पाई। मामले को लेकर पंचायत हुई और आरोपी ने कहा कि पैसे देने है और मुख्यमंत्री कार्यालय के व्यक्ति से लेकर दे देगा। कई बार पंचायत हुई तो आरोपी ने 24 अप्रैल 2019 को चेक दे दिया और कहा कि गारंटी के तौर पर दे रहा है लेकिन बैंक में नहीं लगाना है वह नकद राशि दे देगा।
आरोप है कि आरोपी ने तीन लाख रुपये ऑनलाइन दिए लेकिन 27 लाख रुपये नहीं दिए गए। शिकायतकर्ता के अनुसार नौकरी लगवाने के नाम पर फतेहाबाद निवासी तीन, पानीपन निवासी एक और बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति से नौकरी लगवाने के नाम पर राशि ली गई। फिलहाल शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।