Breaking News
कांग्रेस ने ‘दिल्ली जोड़ो यात्रा’ को किया स्थगित, अब दिवाली के बाद होगी शुरू
सिर्फ मूड ही नहीं सुधारती आइसक्रीम, शरीर और दिमाग पर डालती है खास असर
यूपीसीएल के अस्सी प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता कर रहे डिजिटल भुगतान
सीएम धामी को उत्तराखण्ड महोत्सव के लिए किया आमंत्रित
कांग्रेस कमाल की पार्टी, रोने बिसूरने में लगी
विजिलेंस ने स्वास्थ्यकर्मी को रिश्वत लेते पकड़ा
सफाई कर्मचारियों ने नगरपालिका कार्यालय के बाहर की जमकर नारेबाजी, किया काम बंद 
सीएम धामी ने पीसीएस परीक्षा में चयनित 289 अधिकारियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र
स्कूल में हुई चोरी, 3.50 लाख रुपये का सामान लेकर भागे चोर, केस दर्ज

नकाबपोश युवकों ने कार्यालय में घुसकर की युवक की हत्या, आरोपी फरार

हरियाणा। बहादुरगढ़ रोड पर पंजाबी रसोई के पास अपने कार्यालय में बैठे युवक पर बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मौत के घाट उतार दिया। इससे युवक की मौके पर मौत हो गई। इसमें युवक के साथ बैठे तीन अन्य युवक बाल-बाल बच गए। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी है। सूचना पाकर सहायक पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह, शहर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। मौके पर कई राउंड फायर हुए हैं।

जानकारी के अनुसार. दिल्ली गेट निवासी 32 वर्षीय अनुज राव, उसका दोस्त रविंदर, प्रवीण, आकाश के साथ बहादुरगढ़ रोड पर पंजाबी रसोई के साथ अपने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में बैठे थे। देर शाम अचानक कार्यालय के बाहर एक बाइक आकर रुकी। बाइक पर सवार तीन लोग कार्यालय में घुस गए। नकाबपोश युवकों के दोनों हाथों में पिस्तौल थी। अंदर आते ही आरोपियों ने अनुज पर ताबड़तोड़ फायर शुरू कर दिए और लगातार फायर करते रहे। इसी अनुज नीचे गिर गया। अनुज के साथ बैठे बाकी तीन युवकों ने कुर्सी अपने ऊपर अड़ाकर अपनी जान बचाई। घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक फरार हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को सिविल अस्पताल में रखवाया गया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। सहायक पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह रात को सिविल अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस की माने तो मौके पर 10 से 12 राउंड फायर हुए हैं। यही नहीं प्रारम्भिक जांच में अनुज के शरीर पर 6 से 7 गोली के निशान मिले हैं। फिलहाल इस मामले में परिजनों ने कोई शक नहीं जताया हैं। परिजनों का कहना हैं कि उसको किसी रंजिश के बारे में जानकारी नहीं हैं। फिलहाल परिजनों के बयान पर आगामी कार्रवाई होगी।

घटना के बाद काफ़ी संख्या में आसपास और अनुज के जानकार अस्पताल में एकत्रित हो गए। इसे देखते हुए शहर पुलिस भी मौके पर रही। हालांकि परिजनों के काफ़ी युवकों को घर वापस भेज दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top