Breaking News
स्कूल-काॅलेज आएगी प्रचार गाड़ी- बुक करा लो सीट
स्कूल-काॅलेज आएगी प्रचार गाड़ी- बुक करा लो सीट
मुख्यमंत्री धामी ने आईटीडीए और एन.आई.सी. विकसित डिजिटल परियोजनाओं का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री धामी ने आईटीडीए और एन.आई.सी. विकसित डिजिटल परियोजनाओं का किया शुभारंभ
निकाय चुनाव-प्रचार के दूसरे चरण में सीएम धामी उतरेंगे मैदान में
निकाय चुनाव-प्रचार के दूसरे चरण में सीएम धामी उतरेंगे मैदान में
आंगनबाड़ी और सहायिकाओं को पेंशन देने की तैयारी
आंगनबाड़ी और सहायिकाओं को पेंशन देने की तैयारी
बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का गाना ‘माई’ रिलीज, वायुसेना अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे अक्षय कुमार
बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का गाना ‘माई’ रिलीज, वायुसेना अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे अक्षय कुमार
हमने हरियाणा में भाजपा की विजय पताका फहराकर शंखनाद कर दिया है- मंत्री अनिल विज
हमने हरियाणा में भाजपा की विजय पताका फहराकर शंखनाद कर दिया है- मंत्री अनिल विज
आज विश्व के लिए सबसे प्रमुख चुनौती बन गया आतंकवाद – विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर
आज विश्व के लिए सबसे प्रमुख चुनौती बन गया आतंकवाद – विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर
उत्तराखंड में 28 हाइड्रो प्रोजेक्ट का रास्ता साफ
उत्तराखंड में 28 हाइड्रो प्रोजेक्ट का रास्ता साफ
दक्षिणी कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में लगी भयंकर आग, सैकड़ों पेड़ और जानवर जलकर हुए खाक 
दक्षिणी कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में लगी भयंकर आग, सैकड़ों पेड़ और जानवर जलकर हुए खाक 

हिसार पहुंचे मंत्री कृष्णलाल पंवार, 17 महीने बाद हुई जनपरिवाद समिति की बैठक

हिसार पहुंचे मंत्री कृष्णलाल पंवार, 17 महीने बाद हुई जनपरिवाद समिति की बैठक

हरियाणा।  हिसार में करीब 17 महीने बाद जनपरिवाद समिति की बैठक हुई है। प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने के बाद पंचायत विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार को जन परिवाद समिति का चेयरमैन बनाया गया है। मंत्री कृष्णलाल पंवार पहली बार बैठक लेने हिसार पहुंचे। इससे पहले अनिल विज हिसार जनपरिवाद समिति के चेयरमैन थे। उन्होंने आखिरी बैठक 9 जून 2023 को ली थी। इसके बाद कोई बैठक नहीं हाे सकी।

अर्बन एस्टेट टू निवासी ज्ञानचंद गोयल ने अपनी शिकायत में मिर्जापुर रोड पर विकसित की जा रही अवैध कालोनी पर कार्रवाई की मांग की है। गांव भाटला निवासी राजेंद्र की शिकायत है कि उसके भतीजे सचिन को लगातार धमकी दी जा रही है। पड़ाव निवासी कृष्णलाल ने अपनी शिकायत में बताया कि दुकान की कंवेंश डीड के लिए फीस व दस्तावेज निगम में जमा कराए थे। एक साल बाद भी प्रतिवेदन पर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की। निगम के एमई बार बार आब्जेक्शन लगा रहे हैं।

संत रविदास सेवा समिति के सचिव मुकेश ने शिकायत में कहा कि शहरी एरिया के डेयरी संचालकों पर कार्रवाई की मांग की है। तेल डिपो फाटक रोड निवासी तरूण सैनी ने कहा कि सीवरेज लाइन पिछले कई माह से बंद हैं। गांव मोहब्तपुर निवासी सतबीर, विनोद, ज्ञानचंद आदि ने अपनी शिकायत में कहा कि 50 से 60 ढ़ाणियों में बिजली कनेक्शन टयूबवैल कनेक्शन से दी गई है। बिजली आपूर्ति रिहायशी बिजली लाइन से दी जाए।

ऐलनाबाद निवासी विकास ने शिकायत में कहा कि डीएन कॉलेज से बीए की थी। तीसरे वर्ष के अंतिम सेमेस्टर में शून्य व 2 अंक दिए गए हैं। पहले चार सेमेस्टर में टॉपर रहा हूं। उत्तर पुस्तिकाओं की नकल आरटीआई से निकलवाई। परीक्षाएं दो तीन बार देने के बाद भी मुझे 2-3नंबर देकर फेल किया रहा है। मैंने 4 हजार रुपये की रिश्वत देकर परीक्षा पास कर ली। मेरे पास सारे सबूत हैं।

आजाद नगर स्थित चंद्रलोक कालोनी निवासी महेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि मेरे पिता धर्मचंद ने 2009 में जनसेवा काप्रेटिव गृह निर्माण समिति से प्लाट लिया था। जनवरी 2023 में पिता का निधन हो गया। प्लाट अपने नाम कराने के लिए बार बार चक्कर लगा रहा हूं। मकान मेरी माता के नाम कर कर दिया।

गांव सुलखनी निवासी रोशनलाल ने पाइप की लाइन का लेवल 12 से 14 इंच कर दिया है। जिस कारण 25-30 मकानों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही। हमने 2023 में विरोध किया तो विभाग ने और ऊंची कर दी। शिकायतकर्ता वेदप्रकाश ने कहा कि सातरोड़ खास के मिड डे मिल इंचार्ज व स्कूल प्राचार्य मिलकर राशन का घोटाला कर रहे हैं। 2023 में प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को शिकायत दी थी लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई।

यह पुरानी शिकायतें…

गांव शिकारपुर निवासी रण सिंह की शिकायत है कि गांव के राशन डिपाे को कोई दूसरा व्यक्ति चलाता है कभी राशन नहीं देता । इसकी जांच कराई जाए। अर्बन एस्टेट दो के निवासी केके सैनी ने कहा कि हिसार आदर्श पोस्टल इंप्लायज को आप्रेटिव सोसायटी में अवैतनिक सचिव था। 29 मई 2024 को इस पद से इस्तीफा दे दिया। मेरे नाम से काेई भी शिकायत नहीं होने के बाद भी मेरी संपति को सहायक रजिस्ट्रार की ओर से बार बार अटैच कर लिया जाता है।

तीसरी शिकायत में ज्योति नगर निवासी विशाल खटकड़ ने अपनी शिकायत कहा कि मिर्जापुर रोड पर ज्योति नगर में अवैध निर्माण किया जा रहा है। योजनाकार विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध तौर पर निर्माण किया जा रहा है। हांसी निवासी जगदीश चंद्र ने कयाशर झील के चारों ओर एतिहासिक स्थल की सही से देखरेख नहीं कर रहा। मुगलुपरा की पंचायत ने शिकायत दी है कि 85 प्रतिशत आबादी को पीने के पानी की किल्लत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top