हरियाणा। हिसार के धान्सू मार्ग पर वीरवार देर रात कार सवार बदमाशों ने टाटा एस में सवार दो चचेरे भाईयों पर कर दी। टाटा एस में सवार तलवंडी राणा निवासी राजन के हाथ और उसके चचेरे भाई योगेंद्र के पेट में गोली लगी। दोनों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सुबह अस्पताल में घायलों के बयान लेने के लिए पहुंची।
जानकारी अनुसार तलवंडी राणा निवासी राजन और उसका चचेरे भाई योगेंद्र टाटा एस में गेहूं लोड कर पड़ाव चौक के पास लेकर आए थे। रात को यहां पर गेहूं उतारने के बाद दोनों चचेरे भाई टाटा एस में सवार होकर वापस गांव जा रहे थे। जब वे धान्सू मार्ग पर गैस प्लांट के पास पहुंचे तो एक कार आई। कार में सवार लोगों ने अचानक जान से मारने के इरादे से फायरिंग कर दी।
एक गोली राजन के हाथ और एक गोली योगेंद्र के पेट में लगी। बाद में हमलवार मौके से फरार हो गए। टाटा एस में सवार योगेश घायलाें को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आया। यहां से परिजन निजी अस्पताल ले गए। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सदर थाना प्रभारी सुरेश का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। घायलों के बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस की टीमें आरोपियों को पकड़ने में लगी है।