हरियाणा। सेक्टर 24 स्थित गार्डन में आयोजित जगराता कार्यक्रम से घर से लौट रहे संगीतकार की मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसा जीटी रोड स्थित बाबा जोध सचियार गुुरुद्वारा के सामने हुआ, इसमें संगीतकार की मौत हो गई, उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।संगीतकार अपने बड़े भाई को जागरण में छोड़कर घर लौट रहा था। चांदनी बाग थाना पुलिस ने मृतक के बड़े भाई के बयानों पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है।
हरिनगर निवासी अजय ने बताया कि उनकी अजय अमन साउंड के नाम से फर्म है। वह अपने भाई अमन (25) के साथ जगराता कार्यक्रम में संगीत का काम करता था। जगराता कार्यक्रम में पूरा साउंड सिस्टम उनका होता है। उनकी सेक्टर 24 स्थित गार्डन में जागरण में बुकिंग थी। अमन रविवार रात को जगराते में म्यूजिक सिस्टम को सेट कर उसे काम से घर जाने की बात कहकर हेल्पर सोनू के साथ मोटरसाइकिल पर निकला था। उसके पास रात 10 बजे पुलिस की कॉल आई। पुलिस कर्मचारी ने उसे बताया कि उसका भाई अमन जीटी रोड पर बाबा जोध सचियार गुरुद्वारे के सामने सड़क हादसे में घायल हो गया है। जब वह यहां पहुंचा तो पुलिस कर्मचारी अमन को अपनी पीसीआर में डाल रहे थे। वह अमन को लेकर जिला नागरिक अस्पताल में गया, जहां डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। सोनू को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अमन तीन बच्चों का पिता था। बड़ा बेटा साढ़े तीन साल का कैशव, मझला बेटा दो साल का श्याम व छोटा बेटा 10 माह का राम है।