Breaking News
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का आज से होने जा रहा आगाज, पहले मुकाबले में इंडिया मास्टर्स से भिड़ेगी श्रीलंका मास्टर्स
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का आज से होने जा रहा आगाज, पहले मुकाबले में इंडिया मास्टर्स से भिड़ेगी श्रीलंका मास्टर्स
टिहरी के थत्यूड़ में दो भाईयों की कार हुई हादसे का शिकार, एक की मौके पर ही मौत 
टिहरी के थत्यूड़ में दो भाईयों की कार हुई हादसे का शिकार, एक की मौके पर ही मौत 
तस्करों ने वन दारोगा पर किया हमला, बंदूक तोड़कर लूटे कारतूस, हमलावरों की तलाश शुरू
तस्करों ने वन दारोगा पर किया हमला, बंदूक तोड़कर लूटे कारतूस, हमलावरों की तलाश शुरू
प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल
प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल
मसपुर-कालियावास गांव के बीच स्थित नहर के पास टकराई दो बाइक, एक युवक की गई जान 
मसपुर-कालियावास गांव के बीच स्थित नहर के पास टकराई दो बाइक, एक युवक की गई जान 
अपने बयान के लिए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रकट किया खेद
अपने बयान के लिए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रकट किया खेद
अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की सिनेमाघरों में हुई धीमी सुरुआत, पहले दिन कमाए एक करोड़ 13 लाख
अर्जुन कपूर अभिनीत फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की सिनेमाघरों में हुई धीमी सुरुआत, पहले दिन कमाए एक करोड़ 13 लाख
विधानसभा में भू-कानून को अधिक सशक्त करते हुए ऐतिहासिक संशोधन विधेयक किया पास
विधानसभा में भू-कानून को अधिक सशक्त करते हुए ऐतिहासिक संशोधन विधेयक किया पास
क्या आपको भी रहती है लंबे समय तक हिचकी की समस्या, तो जान लीजिये कहीं ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं
क्या आपको भी रहती है लंबे समय तक हिचकी की समस्या, तो जान लीजिये कहीं ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं

भिवानी में नीतीश अग्रवाल ने संभाला पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यभार, क्राइम कंट्रोल करने के लिए दिए कड़े दिशा निर्देश

भिवानी में नीतीश अग्रवाल ने संभाला पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यभार, क्राइम कंट्रोल करने के लिए दिए कड़े दिशा निर्देश

भिवानी।  जिला गुरुग्राम से स्थानांतरित होकर आए एसपी नीतीश अग्रवाल ने जिला भिवानी में पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यभार संभाल लिया। एसपी नीतीश अग्रवाल ने कार्यभार संभालते ही डीएसपी व अधिकारियों  के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने जिले की सुरक्षा संबंधी जानकारी लेकर क्राइम कंट्रोल करने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक भिवानी नीतीश अग्रवाल ने कहा कि जिले को नशा मुक्त व अपराध मुक्त करने के लिये भरसक प्रयास किया जाएगा। साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए गम्भीरत से कार्य किया जाएगा और अधिक से अधिक आम नागरिकों को साइबर अपराधों के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक किया जाएगा । युवाओं को नशे के प्रति जागरुक करने के लिए निरन्तर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नए सिरे से सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएं और सुरक्षा मामले में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए।

उन्होंने कहा कि जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने और शहर को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने को लेकर विशेष प्रबंध किए जाएंगे। इसके साथ ही डीएसपी व अन्य अधिकारियों को भी सभी एसएचओ व चौकी इंचार्ज से सुरक्षा प्रबंधों का ब्यौरा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की फरियादों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कर उन्हें शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलवाया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी पहलुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया। आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

2017 बैच के आईपीएस हैं नीतिश अग्रवाल
वर्ष 2017 बैच के आईपीएस नीतिश अग्रवाल मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले हैं और आईआईटी बॉम्बे से बीटेक की डिग्री प्राप्त की है। इससे पहले नीतिश अग्रवाल जिला जींद में एएसपी रह चुके हैं, फरीदाबाद में डीसीपी हेड क्वार्टर रहे, एनआईटी व डीसीपी ईस्ट गुरुग्राम के पद पर, जिला महेंद्रगढ़ में एसपी के पद पर, स्टेट क्राइम ब्यूरो में एसपी के पद के बाद डीसीपी क्राइम गुरुग्राम से स्थानांतरण जिला भिवानी के एसपी के पद पर हुआ है। संवाद

पुलिस उपायुक्त झज्जर दीपक सहारन ने संभाला पुलिस मुख्यालय झज्जर व क्राइम का कार्यभार

हिसार से स्थानांतरित होकर आए दीपक सहारन आईपीएस ने सोमवार को पुलिस कमिश्नरी झज्जर में पुलिस उपायुक्त (पुलिस मुख्यालय झज्जर व क्राइम) के तौर पर कार्यभार संभाल लिया। हरियाणा सरकार द्वारा विगत दिनों प्रदेश में किये गये पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियो के तबादला के आदेशों के तहत आईपीएस अधिकारी दीपक सहारन का तबादला पुलिस डीसीपी मुख्यालय झज्जर व क्राइम के तौर पर किया गया था।

इससे पूर्व वे हिसार में अधीक्षक के तौर पर तैनात थे। झज्जर पहुंचने पर उनका पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार, एसीपी धर्मवीर सिंह, एसीपी शमशेर सिंह , सुरक्षा शाखा प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार, सेना शाखा प्रभारी उप निरीक्षक सज्जन कुमार, रीडर सहायक उप निरीक्षक रवि कुमार, एमटीओ सहायक उप निरीक्षक राजकुमार,रिडर सहायक उप निरीक्षक रवि कुमार, स्टैनो सहायता उपनिरीक्षक कुलदीप भुक्कल व सभी शाखा प्रभारियो ने बुके भेंट कर स्वागत किया।

पुलिस उपायुक्त दीपक सहारन ने कहा कि पुलिस द्वारा संगठित अपराध पर रोक लगाने के लिए प्रभावशाली कार्रवाई की जाएगी। संगठित अपराध में संलिप्त अपराधियों पर कमरतोड़ कार्रवाई की जाएगी तथा उनके सहयोगियों व गिरोह सहित पूरे अपराधिक तंत्र को पूर्णतया ध्वस्त किया जाएगा। साथ ही अपराधियों को सूचना तथा सहायता पनाह देने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त ने कहा कि संगठित अपराध के साथ जिले में नशा उन्मूलन, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने सहित साइबर अपराध नियंत्रण करने तथा महिला विरुद्ध अपराध सहित सभी तरह के अपराधों पर रोक लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। नशीले पदार्थों व साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का खरीद फरोख्त करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा झज्जर में सुगम यातायात बनाने के लिये हर संभव प्रयास किये जाएंगे। इनकी प्राथमिकता हमेशा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा आमजन की पुलिस से सम्बंधित समस्यों का अविलम्ब निपटारा व समाधान करने की रही है। जोखिम व चुनोतिपूर्ण कार्यों में उन्होंने हमेशा सफलता पाई है। वे हरियाणा के अनेक जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक कार्यरत रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top