हरियाणा। पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाले शूटर सरबजोत सिंह गुरुवार रात करीब 12 बजे अपने घर गांव धीन पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने सरबजोत का भव्य स्वागत किया। सरबजोत ने अपने माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
शुक्रवार सुबह से ही सरबजोत से मिलने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है। आसपास के गांव से भी लोग आकर सरबजोत को बधाई दे रहे हैं। साथ ही भविष्य में इसी तरह से बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दुआएं दे रहे हैं। ग्रामीणों व परिजनों का कहना है कि उनके लिए गर्व की बात है कि एक छोटे से गांव से निकलकर सरबजोत ने दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है। वहीं, अंबाला के शूटर खिलाड़ियों ने भी सरबजोत से मुलाकात की। सरबजोत ने खिलाड़ियों से अपने ओलंपिक के अनुभव को भी सांझा किया।