नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Limited) ने एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, कंपनी अकाउंट बैलेंस और अकाउंट का इस्तेमाल के आधार कुछ अकाउंट को हमेशा के लिए बंद करने जा रही है। कंपनी ने एक ऑफिशियल नोटिस वॉर्निंग जारी कर यूजर्स को इस बारे जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि वे यूजर्स जिनके अकाउंट में जीरो बैलेंस है या वॉलेट एक्टिव नहीं हैं, को डिएक्टिवेट किया जा रहा है। इसी के साथ वे अकाउंट जिनमें, साल भर से किसी तरह का कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है, को भी डिएक्टिवेट किया जा रहा है। इस तरह के सभी अकाउंट को कंपनी 20 जुलाई को हमेशा के लिए बंद कर देगी। कंपनी की ओर से इस तरह के अकाउंट होल्डर्स को 30 दिन एडवांस में जानकारी दी जा रही है दरअसल, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Limited) अकाउंट को लेकर यह कदम आरबीआई की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है।
मार्च में जारी आरबीआई की गाइडलाइन्स में पीपीबीएल अकाउंट को नए डिपॉजिट एक्सेप्ट करने और नए खातों को खोलने को लेकर मनाही थी। आरबीआई का यह फैसला पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के लिए 15 मार्च से लागू था। हालांकि, नए नियमों का प्रभाव पुराने ग्राहकों के ट्रांजैक्शन या दूसरे बैंक ट्रांसफर पर नहीं पड़ेगा। अगर आपका पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया है और आप इसे दोबारा एक्टिवेट करवाना चाहते हैं तो Paytm mobile app का इस्तेमाल कर सकते हैं-
- ऐप ओपन करने के बाद PPBL सेक्शन पर आना होगा।
- अब Wallet आइकन पर टैप करना होगा।
- यहां Your Wallet is Inactive का मैसेज नजर आएगा।
- अब Activate Wallet पर क्लिक करने के साथ प्रॉम्प्ट को फॉलो कर सकते हैं।
Контрактные двигатели для авто: доступная замена мотора без лишних затрат
двигатель внутреннего сгорания купить http://www.kontraktnye-dvigateli-moskva-1.ru .