सिरसा। हरियाणा के सिरसा के गांव पनिहारी में मतदान के दौरान वोट डलवाने की रंजिश में भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा (एससी) के पूर्व जिला सचिव हरबंस लाल के घर पर लोगों ने हमला बोल उनसे मारपीट की। उनके घर पर ईंटें बरसाई और दरवाजा भी तोड़ दिया गया। घायल भाजपा नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिरसा सदर थाना पुलिस ने भाजपा नेता की शिकायत पर 4 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध नामजद व 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में भाजपा नेता हरबंस लाल ने बताया कि उनके गांव पनिहारी में 25 मई को जब मतदान हो रहा था तो उपायुक्त कार्यालय से रिटायर्ड कर्मचारी रामचंद्र यहां पर कांग्रेस पार्टी का एजेंट था। मुझे किसी ने बताया कि हमारा वोट कोई अन्य व्यक्ति डालकर चला गया है।
इसकी जानकारी मिलने पर पोलिंग बूथ नंबर-126 पर गया और अधिकारी से इस संबंध में बातचीत की। इस पर रामचंद्र ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद भाजपा के एजेंट ने इसका विरोध शुरू किया तो रिटायर्ड कानूनगो एवं कांग्रेस कार्यकर्ता तेजभान वहां पर आ गया। इस दौरान दोनों पक्षों में काफी कहासुनी भी हुई।
हरबंसल लाल ने बताया कि इसके बाद तेजभान अपने 100-150 लोगों को लेकर 25 मई को ही शाम करीब 7 बजे हमारे घर पर आ धमके। गांव के लोगों ने बीचबचाव कराकर मामला शांत कराया।
फिर रात 11.30 बजे कांग्रेस के एक अन्य कार्यकर्ता कीमत फौजी अपने 4-5 समर्थकों के साथ उनके घर पर आया और झगड़ा करने लगा। इस दौरान उनके भाई व परिवार को इकट्ठा होता देखकर सभी भाग गए। इसके बाद उन्होंने इस मामले में शिकायत सदर थाने में दी और बाद में दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया।
पीड़ित ने बताया कि 31 मई को वह मेडिकल स्टोर पर गया था। इस बीच तेजभान, काला, कीमत उर्फ गंदू व संदीप गली में खड़े थे। कीमत ने उसका गला पकड़ लिया व धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया।
इस दौरान आसपास के लोग वहां पर पहुंच गए और उसका बचाव किया। घायल होने पर लोगों ने उन्हें सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। आरोप है कि बाद में तेजभान पटवारी ने 100 समर्थकों के साथ मिलकर उनके घर पर ईंट व पत्थर बरसाए तथा कापों व गंडासों से उनके घर के गेट को तोड़ दिया।
सिरसा सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में घायल हरबंस की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। सदर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि इस मामले में अभी जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।