हरियाणा। रोहतक में डीएसपी के नाम पर एससी-एसटी एक्ट हटाने के लिए रोहतक के व्यापारी से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस ने झज्जर के किराना व्यापारी सुमित गुप्ता व उसके साथी कुकू उर्फ गुलशन को गिरफ्तार किया है।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक जगदीश कॉलोनी निवासी महाबीर सिंह ने सिटी थाने में एक मार्च को शिकायत दी थी कि वह घरेलू गैस के वितरक हैं। वह 40 साल से रेलवे रोड स्थित अग्रसेन चौक निवासी अनिल जैन को जानता है, जिसकी मंडी के गेट के पास मिठाई की दुकान है। दोनों का आपस में लेनदेन चलता था। अनिल जैन व उसके बेटे ने उससे 20 लाख रुपये लिए थे। कमेटी के माध्यम से हर माह दो लाख रुपये लेते थे। उसने पैसा वापस मांगा तो टाल-मटोल करने लगे। उसके खिलाफ शिकायत दे दी, बाद में समझौता कर लिया। इसके बाद धमकी दी कि अगर पैसे मांगे तो जान से मार देंगे। जातिसूचक गालियां दी। पुलिस ने जान से मारने की धमकी, एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।
डीएसपी मुख्यालय रवि खुंडिया ने मामले की जांच शुरू की। आरोपी मिठाई विक्रेता अनिल जैन को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया। पूछताछ में आरोपी बोला, उसकी दुकान पर झज्जर निवासी कुकु उर्फ गुलशन काम करता है। कुकू उर्फ गुलशन ने अनिल जैन को बताया कि झज्जर के किराना व्यापारी सुमित गुप्ता से उसकी जान-पहचान है। वह आपका काम करवा सकता है। कुकू ने अनिल की बात सुमित से फोन पर करवाई। सुमित ने अनिल को कहा कि उसके कई अफसर जानकार हैं और दो दिन बाद झज्जर आकर मिलने को कहा।
पुलिस के मुताबिक अनिल ने सुमित को सारी बातें बताई तो सुमित ने कहा कि डीएसपी उनके जानकार हैं। सुमित ने कहा कि केस को रफा दफा करवा दूंगा, इसके लिए डेढ़ लाख रुपये लगेंगे। अनिल ने 50 हजार रुपये सुमित को देने के लिए कुकू को दे दिए। कुकू ने वह रुपये सुमित को दे दिए। दो दिन बाद सुमित अनिल की दुकान पर आकर एक लाख रुपये ले गया और अनिल को काम करवाने का आश्वासन दिया। अनिल लगातार फोन पर पूछता तो सुमित कहता कि उसकी बातचीत हो गई है उसका काम पूरा करवा देगा।
आरोपी सुमित व कुकु उर्फ गुलशन को भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। -रजनीश, डीएसपी रोहतक