पानीपत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ दिसंबर को पानीपत के सेक्टर 13-17 में आएंगे। वे यहां पर बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन प्लानिंग में जुटा है। अतिरिक्त सुरक्षा बल के लिए डीजीपी को पत्र लिखा गया है। मधुबन, करनाल व सोनीपत से अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा जाएगा।
पार्किंग व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती होगी। पूरे क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। डीजीपी शत्रुजीत कपूर लगातार एसपी से सुरक्षा की अपडेट ले रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी, मंत्री कृष्ण लाल पंवार भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। सीएम नायब सैनी भी उपायुक्त पानीपत से लगातार रिपोर्ट ले रहे हैं।
डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुस्तैद है। अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है। पार्किंग के लिए अलग पुलिस बल की तैनाती होगी। ड्रोन से यहां की निगरानी की जा रही है। लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है।