Breaking News
राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ‘मन की बात’
राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ‘मन की बात’
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी विधानसभा में निभाएंगी विपक्ष के नेता की भूमिका, गोपाल राय ने की औपचारिक घोषणा
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी विधानसभा में निभाएंगी विपक्ष के नेता की भूमिका, गोपाल राय ने की औपचारिक घोषणा
एक्शन से भरपूर विज्ञापन में साथ दिखे सलमान खान और ऋतिक रोशन, यूजर्स दे रहे तरह- तरह की प्रतिक्रिया 
एक्शन से भरपूर विज्ञापन में साथ दिखे सलमान खान और ऋतिक रोशन, यूजर्स दे रहे तरह- तरह की प्रतिक्रिया 
प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पूरे देश वासियों को एक नई प्रेरणा देता है – सीएम धामी
प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पूरे देश वासियों को एक नई प्रेरणा देता है – सीएम धामी
अलग अंदाज में खेलना चाहते हैं होली, तो इन जगहों के बारे में जानिए जहां की होली है दुनियाभर में प्रसिद्ध 
अलग अंदाज में खेलना चाहते हैं होली, तो इन जगहों के बारे में जानिए जहां की होली है दुनियाभर में प्रसिद्ध 
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले का मंच तैयार, भारत और पाकिस्तान की टीमें आज होंगी आमने-सामने 
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले का मंच तैयार, भारत और पाकिस्तान की टीमें आज होंगी आमने-सामने 
यूसीसी को लेकर भ्रामक तथ्यों के प्रचार पर स्पष्टीकरण एवं कानूनी चेतावनी
यूसीसी को लेकर भ्रामक तथ्यों के प्रचार पर स्पष्टीकरण एवं कानूनी चेतावनी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साइकिल रैली से दिया मतदाता जागरुकता का संदेश
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साइकिल रैली से दिया मतदाता जागरुकता का संदेश
राज्य आर्थिक रूप से सशक्त हो रहा और विकास के नए आयाम गढ़ रहा – मुख्यमंत्री धामी 
राज्य आर्थिक रूप से सशक्त हो रहा और विकास के नए आयाम गढ़ रहा – मुख्यमंत्री धामी 

होटलों और स्पा सेंटरों में मारा छापा, 22 महिलाओं और 17 लोगों को किया गिरफ्तार 

होटलों और स्पा सेंटरों में मारा छापा, 22 महिलाओं और 17 लोगों को किया गिरफ्तार 

हरियाणा। भिवानी शहर के नया बस स्टैंड क्षेत्र के आसपास करीब होटलों और स्पा सेंटरों के अंदर धड़ल्ले से देह व्यापार कराया जा रहा था। शनिवार दोपहर बाद जिला मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की आठ अलग-अलग टीमों ने एक ही समय में छापामार कर 22 महिलाओं और 17 लोगों को पकड़ा। भिवानी जिला मुख्यालय हेडक्वार्टर डीएसपी रमेश कुमार के नेतृत्व में भिवानी सीआईए प्रथम, भिवानी सीआईए द्वितीय के साथ सभी पुलिस थाना प्रबंधकों की करीब आठ टीमों ने शनिवार शाम को एक ही समय में औद्योगिक पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नया बस स्टैंड क्षेत्र के आसपास करीब आठ से अधिक स्पा सेंटरों और होटलों के अंदर छापा मारा।

इसके लिए प्रत्येक टीम ने एक फर्जी ग्राहक भी पहले अंदर भेजा और उसका इशारा पाते ही टीम ने अंदर पहुंचकर दबिश दी और वहां रंगरेलियां मनाते हुए अलग-अलग जगहों से 17 लोगों को पकड़ा। होटलों के अंदर जब पुलिस की टीमों ने कमरों को खंगाला तो वहां करीब 22 महिलाएं मिलीं, जिन्हें यहां देह व्यापार के लिए लाया गया था, इनमें दो महिलाएं संचालिका थी, जो इन महिलाओं से यहां देह व्यापार कराती थीं। पुलिस की गाड़ियों में सभी आरोपियों को औद्योगिक पुलिस थाना में लाया गया, जहां पुलिस ने 20 महिलाओं के बयान दर्ज कर उन्हें गवाह बनाया और दो महिला संचालिकाओं सहित 17 आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया।

औद्योगिक पुलिस थाना क्षेत्र के अंदर ही करीब 15 से 20 ऐसे ठिकाने हैं, जहां बाहर तो स्पा सेंटर या फिर होटल एवं रेस्टोरेंट का बोर्ड लगा है, लेकिन अंदर धड़ल्ले से अनैतिक काम चल रहा है। इतने बड़े स्तर पर देह व्यापार का ये काला कारोबार लोकल पुलिस की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। क्योंकि हर होटल के अंदर दो या इससे अधिक महिलाओं को यहां दूसरे प्रांतों से अनैतिक कारोबार के लिए लाया जाता था। इसमें संचालक इन महिलाओं से अनैतिक काम कराने के नाम पर मोटा कमीशन भी वसूल रहे थे।

होटलों, रेस्टोरेंटों एवं स्पा सेंटरों के नाम पर धड़ल्ले से चल रहे इन अनैतिक कार्यों के अड्डों पर हर सप्ताह बाहर से लाई गई लड़कियों को बदल दिया जाता था। इनकी जगह दूसरी लड़कियों व महिलाओं को यहां भेजा जाता था। इनमें हर उम्र की लड़की और महिलाएं भी शामिल थी। हालांकि इन लड़कियों के दस्तावेज भी फर्जी ही तैयार किए जाते थे, जिससे की इनकी उम्र का भी सही अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था। इस अनैतिक धंधे में जैसा ग्राहक फंसा वैसा ही पैसा वसूला जाता था।

होटलाें, रेस्टोरेंटों और स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे इन अनैतिक अड्डों के अंदर हर घंटे के हिसाब से पैसे ग्राहक से वसूले जाते थे, जबकि नाइट के लिए चार से पांच हजार रुपये तक वसूले जा रहे थे। इसमें पुलिस ने कुछ ऐसे लोगों को भी पकड़ा है, जो दिल्ली से यहां लाकर होटलों और रेस्टोरेंटों व स्पा सेंटर संचालकों को देह व्यापार के लिए लड़कियां भी मुहैया कराते थे। इस तरह के अनैतिक कारोबार में पहले भी पुलिस उन्हें पकड़कर जेल भेज चुकी हैं, मगर बाहर आने के बाद फिर से इनका धड़ल्ले से काला धंधा शुरू हो गया।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आठ अलग-अलग टीमों का गठन कर नया बस स्टैंड क्षेत्र के आसपास के करीब आठ ठिकानों पर छापामार कर 22 महिलाओं और 17 लोगों को देह व्यापार में संलिप्तता के आरोप में पकड़ा है। 20 महिलाओं से पूछताछ में उन्हें यहां मजबूरी में देह व्यापार कराए जाने के बयान दर्ज कराए हैं, जबकि दो महिला संचालिका हैं, जो इनसे ये अनैतिक कार्य कराती थी। पुलिस ने दो आरोपी महिलाओं सहित 17 लोगों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ मौका से भाग गए हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 20 महिलाओं को पुलिस ने गवाह बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top