हरियाणा। हरियाणा से भाजपा उमीदवार रेखा शर्मा निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुनी गई हैं। उनके विरोध में कांग्रेस या किसी दूसरे दल के उम्मीदवार ने नामांकन ही नहीं भरा था। शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन उन्हें निर्विरोध विजेता घोषित किया गया। रेखा शर्मा को रिटर्निंग ऑफिसर ने जीत का प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) सौंप दिया है। उनका कार्यकाल 2028 तक रहेगा।
रिटर्निंग ऑफिसर आईएएस अशोक कुमार मीणा ने रेखा शर्मा को सर्टिफिकेट सौंपा। इस दौरान शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता मौजूद रहे। बता दें कि भाजपा ने राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की चेयरपर्सन रह चुकी रेखा शर्मा को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया था।