नारनौल। हरियाणा के नारनौल में हुआ सड़क हादसा, 152-डी हाईवे पर एक ट्राला चालक की लापरवाही ने बड़ा हादसा कर दिया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसा करीब रात 10 बजे गांव सलूनी के पास हुआ। जानकारी के अनुसार चरखी दादरी के छपार गांव के सत्यवान ने बताया कि वह अपनी गाड़ी में सुभाषचंद भाकर के साथ जयपुर से भिवानी जा रहे थे।
रास्ते में 152-डी पर गांव सलूनी के पास सड़क पर एक ट्राला रुका हुआ था, और आगे की लेन में भी एक ट्राला चल रहा था। इस वजह से सत्यवान अपनी गाड़ी बीच की लेन में चला रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रही एक्सयूवी को एक ट्राला चालक ने लापरवाही से टक्कर मारी। इसके बाद उसने सत्यवान की गाड़ी को भी टक्कर मार दी, जिससे उनकी गाड़ी आगे चल रहे ट्राला के पिछले हिस्से में फंस गई।
हादसे में क्षति और घायलों की स्थिति
इस भीषण हादसे में सत्यवान की गाड़ी और पीछे चल रही एक्सयूवी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अन्य वाहन चालकों और सवारियों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और नारनौल के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान सुभाषचंद भाकर, पंजाब के गांव मौजगढ़ के रूप में हुई है।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब ट्राला चालक की लापरवाही की जांच कर रही है।