हरियाणा। झज्जर जिले के सेहलंगा निवासी युवक उमरेश (22) की दादरी के महेंद्रगढ़ चौक के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया। दादरी शहर थाना पुलिस ने सोमवार दोपहर बाद नागरिक अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया और दादा के बयान पर इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की।
पुलिस को दिए बयान में मुखत्यार सिंह ने बताया कि उमरेश उनका पोता था। रविवार सुबह वह सेहलंगा से अपनी बुआ के घर चरखी आया था। वहां से सुबह करीब 10 बजे वो बाइक लेकर निकला था और देर रात करीब दो बजे परिजनों को सूचना मिली कि बाइक का संतुलन बिगड़ने की वजह से उमरेश का महेंद्रगढ़ चौक के समीप एक्सीडेंट हो गया है और हादसे में उसकी मौत हो गई।
इसके बाद चरखी निवासी रिश्तेदारों ने हादसे की जानकारी उमरेश के दादा को दी। देर रात ही सेहलंगा से परिजन दादरी पहुंचे। वहीं, पुलिस ने उमरेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दादरी नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। सोमवार को पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया।
चार की उम्र में उठा था पिता का साया, हादसे में हुई थी मौत
नागरिक अस्पताल पहुंचे उमरेश के परिजनों ने बताया कि उमरेश इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है। उमरेश जब चार साल का था तो उसके सिर से पिता धीरज का साया उठ गया था। उसके पिता की मौत भी सड़क हादसे में हुई थी।