गोहाना। संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में आयोजित एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर लौटी गोहाना के मदीना गांव की मुक्केबाज मानसी मलिक का जोरदार स्वागत किया गया। मानसी का गांव मदीना में गाड़ियों के काफिले के साथ स्वागत जुलूस निकाला गया, जिसमें खेल प्रेमियों ने उसे रुपयों और फूलों की मालाओं से सम्मानित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मानसी की प्रशिक्षक रविंद्र छिक्कारा ने शिरकत की और कहा कि 13 वर्षीय मानसी ने प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर रजत पदक हासिल किया। उन्होंने बताया कि मानसी का सपना ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने का है।
मानसी मलिक ने अपने प्रदर्शन का श्रेय अपने प्रशिक्षक और परिजनों को दिया और कहा कि मुकाबले काफी चुनौतीपूर्ण थे, लेकिन उनके परिवार और कोच के सहयोग से वह यह सफलता प्राप्त कर पाई।
मानसी के पिता राजबीर मलिक ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी बेटी ने न केवल गांव, बल्कि पूरे जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। मानसी ने 70 किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर यह पदक जीता है, जिससे पूरे गांव में खुशी का माहौल है।