हरियाणा। यमुनानगर के जयरामपुर गांव में नशे के लिए रुपये न देने पर बेटे ने अपने माता-पिता पर सरिये से हमला कर दिया। सिर में सरिये लगने से आरोपी युवक की 55 वर्षीय मांमीता देवी की मौत हो गई। उसके पिता प्रभू राम गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस को दी शिकायत में मृतका के बड़े बेटे दिनेश ने बताया कि उसका भाई जोनी नशा करता है। वह शराब, भांग व अन्य नशे का आदी है। जब उसके पास रुपये नहीं होते तो वह माता-पिता के साथ मारपीट करता और रुपये छीनकर ले जाता। शनिवार की रात को उसका भाई जोनी घर पर आया और मां मीता देवी व पिता प्रभू राम से रुपये मांगने लगा। मां ने उसे नशे के लिए रुपये देने से मना कर दिया।
इस पर वह उनसे गाली गलौज करने लगा और उसने सरिया उठाकर मां पर हमला कर दिया। उसने मां के सिर में सरिये से कई वार किए। बीच बचाव में आए उसके पिता के सिर में भी सरिये से वार किए। सिर में सरिया लगने से उसकी मां बेहोश हो गई। पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए और आरोपी से माता-पिता को छुड़ाया। वह अन्य लोगों के साथ मिलकर माता-पिता को अस्पताल लेकर गया। वहां इलाज के दौरान मां मीता की मौत हो गई। वहीं पिता प्रभू राम की गंभीर हालत देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया।
दिनेश ने बताया कि भाई जोनी ने पांच माह पहले भी मां को पीटा था। इससे मां की बाजू टूट गई थी। हालांकि उस समय पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई थी। आरोपी ने रिश्तेदारों के सामने माफी मांग ली थी और आगे से ऐसी हरकत न करने की बात कही थी। इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और रुपये मांग कर माता-पिता को परेशान करता था। पोस्टमार्टम कराकर मृतका मीता देवी के शव का परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी बेटे जोनी पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।