Breaking News
मरचूला बस हादसे में सरकार केवल मुआवजा देकर अपना पल्ला नहीं झाड़ सकती- कांग्रेस
सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को बुलडोजर एक्शन पर लगाई फटकार, 25 लाख मुआवजा देने का आदेश
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर चला डोनाल्ड ट्रंप का जादू
महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष रेणु भाटिया ने जनता कॉलेज में विद्यार्थियों से किया संवाद
 मेटा ने इंस्टाग्राम के लिए बड़ा फीचर किया जारी, अब नहीं चलेगी किशोरों की मनमानी
15वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 नवंबर से होगा शुरू
जाति आधारित भेदभाव के मामले में देश की स्थिति दुनिया में सबसे खराब – राहुल गांधी
परिवहन मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
‘ड्यून प्रोफेसी’ का ट्रेलर जारी, तब्बू का दिखा दमदार अवतार, जानिए कब और कहां देखें सीरीज

महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष रेणु भाटिया ने जनता कॉलेज में विद्यार्थियों से किया संवाद

चरखी दादरी।  महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष रेणु भाटिया ने बुधवार को चरखी दादरी के जनता कॉलेज में विद्यार्थियों से संवाद किया। जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं को मोबाइल और क्षणिक संबंधों से दूरी बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी मोबाइल के अत्यधिक उपयोग के कारण अपने लक्ष्यों से भटक रही है, जिससे उनके जीवन और करियर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। रेणु भाटिया ने कहा कि युवा अपने उद्देश्य और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें, बजाय इसके कि वे मोबाइल और अस्थायी प्रेम संबंधों में उलझें।

रेणु भाटिया ने कार्यक्रम के दौरान एसपी जींद के खिलाफ चल रहे यौन शोषण मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार के मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह अधिकारी ही क्यों न हो। रेणु भाटिया ने कहा कि जींद एसपी सुमित कुमार के खिलाफ शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर उनका तबादला अंबाला करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषी पर कार्रवाई की जाएगी, और शिकायत झूठी साबित होने पर शिकायतकर्ता के खिलाफ भी उचित कदम उठाए जाएंगे।

रेणु भाटिया ने युवतियों को सचेत रहने और किसी भी प्रकार के शोषण का शिकार होने पर बिना डर के शिकायत दर्ज करवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं अपने साथ होने वाले अपराध के खिलाफ साहस दिखाएंगी, तो किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा। चाहे वह कोई वरिष्ठ अधिकारी ही क्यों न हो, दोषी पाए जाने पर उस पर उचित कानूनी कार्रवाई होगी।

कार्यक्रम में रेणु भाटिया ने युवाओं को अपने करियर और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोबाइल का दुरुपयोग और अस्थायी संबंधों में उलझना आज के युवाओं के जीवन में नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। उन्होंने छात्राओं को प्रेम संबंधों में पड़ने के बजाय अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने की सलाह दी। साथ ही, उन्होंने लड़कों को भी जिम्मेदार बनने और महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार अपनाने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top