जींद। लखमीरवाला गांव से 31 मार्च को रधाना गांव में शादी समारोह में गए राजेश के लापता होने पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया था। घटना के पांच दिन बाद राजेश को शुक्रवार को घायल अवस्था में पांडू पिंडारा से लखमीरवाला गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर खेतों में बने एक कुएं से गंभीर हालत में बरामद किया गया। इसके बाद उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल राजेश के परिजनों ने बताया कि वह 31 मार्च को रधाना गांव में आयोजित शादी समारोह में कामकाज निपटाकर वापस अपने घर आ रहा था। जब वह रात को लगभग 10:30 बजे पांडू पिंडारा गांव से लखमीरवाला गांव की ओर जा रहा था तो उनके गांव का ही निर्जन व एक अन्य युवक मिला।
उन्होंने रास्ता रोककर उस पर लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद वह उसे खेतों में ले गए, जहां पर एक ट्यूबवेल के गहरे कुएं में फेंक दिया। घटना के पांच दिन तक वह कुएं में ही तड़पता रहा। शुक्रवार को उसकी आवाज खेत मालिक को सुनाई दी तो उसने पुलिस को सूचना दी। घायल को कुएं से निकालकर नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। फिलहाल परिजन जिन लोगों पर आरोप लगा रहे हैं, उनसे पूछताछ की जाएगी, लेकिन घायल राजेश अभी तक बयान दर्ज करवाने की हालत में नहीं है। घायल के बयान दर्ज करने के बाद ही मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।