हरियाणा। भिवानी में एक युवक की संदिग्ध मौत मामले में उस समय नया मोड़ आया, जब घर पर परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे और पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया शिकायत पर आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है।
पुलिस को दी शिकायत में संतोष ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। उसका छोटा बेटा 31 वर्षीय अर्पित अपनी दो बेटियों और पत्नी के साथ अलग रहता था। उसकी पूत्रवधू का फोन आया कि अर्पित अपने बिस्तर पर बेसुध पड़ा है। जब परिजन पहुंचे तो वह मृत मिला। शुरुआत में परिजन इसे महज सामान्य मौत समझकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि इसी दौरान पुलिस आ गई।
पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया तो पता लगा कि मृतक के गले और शरीर पर भी चोट के निशान है। जिसके बाद मृतक के परिजनों का शक भी पुत्रवधू और उसके प्रेमी पर गहराया। दिनोद गेट पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष वालिया ने बताया कि संतोष की शिकायत पर मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।