हरियाणा। नारनौल के बहरोड़ रोड पर अचानक नीलगाय के सामने आने से तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा उन्हें परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार नीमराना निवासी योगेश (32) को अपने किसी निजी काम से शहर के नसीबपुर में आना था। इस पर वह सोमवार को अपने दोस्त अजय (32) को अपनी पल्सर बाइक से साथ लेकर यहां आ गया।
यहां पर अपना काम निपटा लेने के बाद दोनों शाम करीब 6 बजे वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे। रास्ते में करीब 7 बजे जब वह सीआईएसएफ कैंप से आगे निकले तो अचानक से एक नीलगाय उनकी बाइक के सामने आ गई। इसके कारण तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क किनारे एक बड़ी चट्टान से टकरा गई। इस हादसे में योगेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजय गंभीर रूप से घायल हो गया।
आसपास के दुकानदार व आने जाने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बहरोड़ के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने योगेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि देर रात उपचार के दौरान अजय ने भी दम तोड़ दिया। दोनों दोस्त नीमराना की ही एक कंपनी में काम करते थे।