हरियाणा। रोहतक के पुराने बस स्टैंड के पास एक 34 वर्षीय युवक का शव मिला है। आशंका है कि युवक की मौत ठंड के चलते हैं। पुलिस ने शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया है जहां परिजनों का बयान दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा
सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंदर कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड के नजदीक एक युवक का शव पड़ा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो मृतक की पहचान शीतल नगर निवासी सोमबीर के तौर पर हुई। मामले की सूचना परिजनों को दी गई। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि युवक काफी समय से दुकानों पर आता जाता था।
आशंका है कि रात को कड़ाके की ठंड के चलते उसकी मौत हुई है। शरीर पर किसी भी तरह का चोट का निशान नहीं है। हालांकि पक्के तौर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा।